इंदौर तेल तिलहन बाजार: सोयाबीन तेल में त्योहारी ग्राहकी सिमटी, लंबी तेजी नहीं

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के चलते इंदौर सोयाबीन तेल के दाम 1235 रुपये प्रति दस किलो पर मजबूत रहे। व्यापारियों का कहना है कि बाजार में नए सोयाबीन की आवक धीरे-धीरे बढ़ रही है।

HighLights

  1. खाद्य तेलों में हलकी रिकवरी की उम्मीद है।
  2. प्लांटों की लेवाली नमी के कारण सीमित है।
  3. जल्द ही सूखे मालों की आवक बढ़ने लगेगी।

इंदौर। चीन के डालियान कमोडिटी एक्सचेंज (डीसीई) और अमेरिकी सीबीओटी के सोया में मजूबती के सहारे केएलसी में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है। कच्चे तेल की मजबूती ने सीबीओटी सोया तेल की बढ़त को जारी रखा। भारतीय बाजार में सोया तेल 1235 के सपोर्ट के आसपास टिका हुआ है।

जबकि पोर्ट पर पाम तेल 1250 के सपोर्ट के करीब है। सपोर्ट के करीब होने से शार्ट टर्म में रिकवरी की उम्मीद है। आगे मांग चिंता का विषय होगी दीपावली की बड़ी मांग लगभग सिमट चुकी है लेकिन अंतिम क्षणों की खरीदारी एक बार अच्छी देखने को मिल सकती है जिससे उस दौरान खाद्य तेलों में हलकी रिकवरी की उम्मीद है।

जबकि प्लांटों की लेवाली नमी के कारण सीमित है लेकिन पिछले दो दिनों से मौसम खुला होने के कारण जल्द ही सूखे मालों की आवक बढ़ने लगेगी।

ऐसे में सोयाबीन के वर्तमान दामों में अब ज्यादा तेजी नजर नहीं आ रही है। सरसों निमाड़ी (बारीक) 5800-5900 एवरेज सरसों बारीक 5600-5700 राइडा 5800-6000 सोयाबीन 4300-46000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

  • लूज तेल- मूंगफली तेल इंदौर 1480-1500, मुंबई मूंगफली तेल 1515 इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 1235 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1170-1175 इंदौर पाम 1328-1335 मुंबई सोया रिफाइंड 1270, मुंबई पाम तेल 1260, सोया डीगम 1190 राजकोट तेलिया 2350, गुजरात लूज 1475, कपास्या तेल इंदौर 1210 रुपये प्रति दस किलो।
  • प्लांट के सोयाबीन भाव- अवी उज्जैन 4625 बैतूल सतना 4665 बैतूल 4625 धानुका नीमच 4735 धीरेंद्र नीमच पुराना 4750 दिव्य ज्योति पचोर 4550 आइडिया लक्ष्मी देवास 4575 केपी निवाड़ी 4570 खंडवा 4600 मित्तल देवास 4675 एमएस साल्वेक्स 4575 नीमच प्रोटीन देवास 4725 पतंजलि फूड 4580 प्रकाश 4600 प्रेस्टीज ग्रुप देवास 4600 रामा धरमपुरी 4550 राम जानकी देवास 4625 आरएच साल्वेक्स सिवनी 4575 संवारिया इटारसी 4550 महेश शिप्रा 4525 सोनिका मंडीदीप 4525 सालासर हरदा 4650 वर्धमान अंबिका कालापीपल 4550 वर्धमान साल्वेंट अंबिका जावरा 4700 विप्पी सोया देवास 4600 रुपये प्रति क्विंटल।
  • कपास्या खली- (60 किलो भरती) इंदौर 2450 देवास 2450 उज्जैन 2450 खंडवा 2425, बुरहानपुर 2425, अकला 3850 रुपये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button