फटाफट 20% तक का रिटर्न दे सकती यह सरकारी कंपनी, एक्सपर्ट बुलिश
नई दिल्ली. सरकारी कंपनी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने कहा है कि वह 1,083 करोड़ रुपये में करीब 5.7 करोड़ शेयरों को बायबैक करेगी। कंपनी पिछले कई सालों में दूसरी बार अपने शेयरहोल्डर्स को रिवॉर्ड करने के लिए अपनी मजबूत बैलेंस शीट का इस्तेमाल करना चाहती है। गेल के शेयर 1 अप्रैल 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 2.06 फीसदी की तेजी के साथ 158.90 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
190 रुपये प्रति शेयर है बायबैक का प्राइस
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के एनालिस्ट सेतुमाधवन केएस का कहना है, ‘190 रुपये प्रति शेयर पर गेल का शेयर बायबैक करेंट मार्केट प्राइस (CMP) के आधार पर काफी आकर्षक है। इस बायबैक से आउटस्टैंडिंग शेयरों की कुल संख्या में 1.5 फीसदी की कमी आएगी और फ्यूचर ईपीएस में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हमारे एनालिसिस के मुताबिक, सीएमपी और 50% से 100 % के एक्सप्टेन्स रेशियो के आधार पर बायबैक, शॉर्ट टर्म इनवेस्टर्स को 10-20 फीसदी रिटर्न दे सकता है।’
बुधवार के क्लोजिंग प्राइस से 24% का प्रीमियम
कंपनी ने बताया है कि गेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 190 रुपये प्रति शेयर के रेट पर करीब 5.7 करोड़ शेयरों के बायबैक को मंजूरी दे दी है, यह बायबैक करीब 1,083 करोड़ रुपये (टैक्स को छोड़कर) का होगा। गेल के शेयरों का बायबैक प्राइस, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में बुधवार को कंपनी के शेयरों के क्लोजिंग प्राइस से 24 फीसदी के प्रीमियम पर है। गेल ने साल 2020-21 में भी ऐसे शेयर बायबैक के लिए 1,046.35 करोड़ रुपये खर्च किए थे। गेल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई 171.35 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का लो-लेवल 125.20 रुपये है।