RBI Monetary Policy: लगातार चौथी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 6.5 फीसदी पर कायम
HIGHLIGHTS
- आम बजट के बाद मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की पहली बैठक
- रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने से राहत
- पिछली बार फरवरी 2023 में बढ़ाया गया था रेपो रेट
एजेंसी, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग का गुरुवार को आखिरी दिन रहा। बैठक के बाद रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास बैठक में फैसलों के बारे में जानकारी दी। सबसे बड़ी खबर यह रही कि आरबीआई ने इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है।
इस तरह रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बनी रहेगी। इसके साथ ही रेपो रेट में एक साल से कोई बदलाव नहीं किया गया है। रिजर्व बैंक ने आखिरी बार 8 फरवरी 2023 को रेपो दर को 25 बेसिस प्वाइंट अंक बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट की घोषणा के बाद यह पहली बैठक थी।