इस शेयर ने की पैसों की बारिश, डबल अपर सर्किट से निवेशक हुए मालामाल
ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के शेयरों ने मंगलवार को एक बार फिर 10 फीसदी की छलांग के साथ अपर सर्किट लगा दिया. इससे कंपनी का शेयर 757 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया. पिछले सत्र में शेयर 688.20 रुपये पर बंद हुआ था.
इस तरह इस शेयर में अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से 47.87 फीसदी का उछाल देखा गया है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 511.95 रुपए के स्तर तक गिर गया. यह शेयर का 52 हफ्ते का निचला स्तर है. सरकार के एक फैसले से इस शेयर में अचानक तेजी आई
सरकार के एक कदम से ईकेआई एनर्जी के शेयरों में नई तेजी आई है. वास्तव में, सरकार ने पेरिस समझौते के अनुच्छेद 6.2 के अनुपालन में कार्बन क्रेडिट की बिक्री के लिए ध्यान में रखी जाने वाली गतिविधियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है. इस कदम से कार्बन क्रेडिट मार्केट के निवेशकों को फायदा होगा.
पिछले हफ्ते टूट गया
ईकेआई एनर्जी के शेयरों में पिछले हफ्ते कंपनी के नए ऑडिटर द्वारा अपने वित्तीय वक्तव्यों के बारे में चिंता जताए जाने के बाद पिटाई हुई. वॉकर चंडीओक एंड कंपनी ने कथित तौर पर कहा था कि लेखांकन मानकों और राजस्व मान्यता से संबंधित नियमों का अनुपालन नहीं किया गया था.
शेयर की लिस्टिंग 7 अप्रैल 2021 को हुई थी. कंपनी का शेयर 6 जुलाई 2022 को 2,964 रुपये के स्तर तक चढ़ा था. यह इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल है.