इस साल ITR में 16% की वृद्धि, 31 जुलाई तक 6.77 करोड़ से अधिक ITR दाखिल
ITR Filing Last Date: इस साल आयकर विभाग ने नया रिकॉर्ड बनाया है। वेतनभोगियों के लिए एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए, 31 जुलाई तक 6.77 करोड़ से ज्यादा इंकम टैक्स रिटर्न दाखिल किये गये। ये आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। व्यक्तिगत टैक्सपेयर्स और यूनिट्स के लिए आयकर फाइलिंग का ये एक नया रिकॉर्ड है। इस कैटैगरी में पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 5.83 करोड़ आईटीआर फाइल हुए थे। इस तरह इस बार पिछले साल के मुकाबले 1 करोड़ से भी ज्यादा टैक्स रिटर्न फाइल किए गये।
बढ़ रहा है टैक्स बेस
इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, अंतिम तिथि यानी 31 जुलाई 2023 को एक ही दिन में 64.33 लाख इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किये गये। साथ ही 53.67 लाख इनकम टैक्स रिटर्न ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार फाइल किया गया है। यानी टैक्स पेयर्स की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। विभाग ने बताया कि 6.77 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न में से 49.18 % यानी 3.33 करोड़ टैक्सपेयर्स ने आईटीआर -1 फॉर्म के जरिए अपना रिटर्न भरा है।
अब भी जमा हो सकता है ITR
वैसे, जो लोग अब तक अपना ITR नहीं भर पाये हैं, उनके पास अब भी ITR दाखिल करने का मौका है, लेकिन इसके लिए फाइन भरना पड़ेगा। इंकम टैक्स विभाग के नियमों के अनुसार, 5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले करदाताओं के लिए 1000 रुपये का जुर्माना और 5 लाख रुपये से अधिक की वार्षिक आय के लिए 5,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। वहीं जिन कंपनियों और लोगों के लिए अपने खातों का ऑडिट कराना आवश्यक है, उनके लिए वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है।