90Hz डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग वाला सस्ता फोन ला रही है गूगल, Pixel 7a में मिलेंगे गजब के फीचर्स

भारतीय मार्केट में Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro के बाद इस सीरीज का अफॉर्डेबल मॉडल Google Pixel 7a लॉन्च किया जाएगा। मौजूदा Pixel 6a के मुकाबले इसमें कई अपग्रेड्स मिलने वाले हैं और इसके कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं। नया Pixel 7a कम कीमत के बावजूद कई ऐसे फीचर्स देगा, जिनकी कमी यूजर्स को Pixel 6a में खल रही है। 

Pixel 7a का कोडनेम ‘lynx’ सामने आया है और मौजूदा अफॉर्डेबल पिक्सल मॉडल के मुकाबले इसका डिस्प्ले बेहतर रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यानी कि इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा Pixel 6a में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं दिया गया था, जो Pixel 7a में मिल सकता है। सामने आया है कि Pixel 7a में 5W वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है। 

नए कैमरा सेंसर्स के साथ आएगा Pixel 7a
Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक,  90Hz रिफ्रेश रेट वाले 1080p डिस्प्ले और 5W वायरलेस चार्जिंग के साथ आने वाला Pixel 7a पहला A-सीरीज डिवाइस होगा। वहीं, कैमरा सेंसर्स की बात करें तो इसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले अलग कैमरा सेंसर्स दिए जाएंगे और बेहतर फोटोग्राफी परफॉर्मेंस भी मिलेगी। नए डिवाइस में GN1, IMX787 और IMX712 सेंसर्स मिलने की बात सामने आई है।

नहीं होगी 3.5mm हेडफोन जैक की वापसी
बेहतर डिस्प्ले और कैमरा परफॉर्मेंस भले ही नए डिवाइस में मिले लेकिन 3.5mm का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बुरी खबर है। Pixel 6a की तरह ही Pixel 7a में भी 3.5mm हेडफोन जैक नहीं दिया जाएगा। वह आखिरी पिक्सल A-सीरीज डिजाइस जिसमें 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया था, वह Pixel 5a था। कनेक्टिविटी के लिए इसमें भी USB टाइप-C पोर्ट मिल सकता है। 

Pixel 8 सीरीज से जुड़े संकेत भी मिले
गूगल की अगली फ्लैगशिप सीरीज की बात करें तो Pixel 8 और Pixel 8 Pro में 12GB रैम मिल सकती है। दोनों ही डिवाइसेज में कंपनी का इन-हाउस Tensor G3 चिपसेट मिलेगा। डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो Pixel 8 में 2268×1080 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन और Pixel 8 Pro में 2822×1344 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिल सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button