पर्यटन पुलिस पर मध्यप्रदेश सरकार करने जा रही है पहल : गृह मंत्री
भोपाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर के गृह मंत्रियों को संबोधित करने के एक दिन बाद आज मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन पुलिस की दिशा में पहल कर रही है।
डा मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कल प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश भर के गृहमंत्रियों को संबोधित करने के दौरान पुलिस के लिए ‘वन नेशन, वन ड्रेस’ की अवधारणा पर बात की, इस पर लगभग सभी गृह मंत्रियों की सहमति थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस दौरान पर्यटन पुलिस पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अनेक भाषाएं जानने वालों को पर्यटन पुलिस के तौर पर नियुक्त किया जाया। इसी प्रकार उन्होंने थानों के लिए मल्टीस्टोरी इमारतें बनाने पर भी जोर दिया, जिसमें नीचे थाने और ऊपर पुलिस के लिए परिसर हों।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन पुलिस और थानों के बारे में मल्टीस्टोरी इमारतों पर पहल करने जा रही है। सोमवार को इसके लिए बैठक बुलाई गई है।