दुल्हन सी सजी रामनगरी अयोध्या
दिवाली पर पावन नगरी अयोध्या भगवान श्रीराम के स्वागत में दुल्हन सी सज चुकी है। जेलर शो की रंगबिरंगी छटा हर व्यक्ति को विभोर कर रही है। खास बात ये है कि इस बार अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिवाली पर प्रभु श्रीराम का स्वागत करेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब दिवाली पर अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो रहे हैं। पीएम मोदी श्रीरामलला का राजतिलक करेंगे। इस अद्वितीय मौके के लिए शहर में श्रीराम जन्मभूमि, राम की पैड़ी, सरयू घाट व रामकथा पार्क पर अभूतपूर्व सजावट की गई है।
23 अक्तूबर यानी आज मनाए जाने वाले छठे दिव्य दीपोत्सव-2022 के शुभारंभ के लिए अविवि के फाइन आर्ट्स विभाग के छात्र-छात्राओं ने भव्य दीपक तैयार किया है। राष्ट्रीय पक्षी मोर जैसे बनाए गए, इस दीपक को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। दीपोत्सव के लिए राम की पैड़ी पर मुख्य मंच बनाया जा रहा है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर के रूप में बने दीप को जलाकर समारोह का शुभारंभ किया जाएगा।
मुख्य मंच पर प्रज्ज्वलित होने वाला ये दीप अपने आप में एक व्यापक संदेश विश्लेषित करेगा। फाइन आर्ट्स की शिक्षिका सरिता सिंह व आशीष प्रजापति ने बताया कि इसमें लकड़ी, मिट्टी, फेविकोल, पुआल, रंग आदि का प्रयोग किया गया है। ये दीपोत्सव में प्रज्ज्वलित 15 लाख दीपों का नेतृत्व करेगा।