मां अष्टभूजी दुर्गा मंदिर में लगने लगा भक्तो का तांता, देर रात तक आते रहें श्रद्धालु
पथरिया– अंचल के देवी मंदिरों में लगने लगा भक्तों का ताता पथरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत हथनीकला में लगने लगा भक्तों का ताता पंचम दिवस में माता का स्कंदमाता के रूप में विधिवध पूजा अर्चना हुआ, साथ में तीन दिविशीय पंडवानी का आयोजन रखा गया है, बता दे कि मां अष्टभूजी दुर्गा मंदिर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है, जिससे क्षेत्र को अलग पहचान मिल रहा है। मंदिर में 1411मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित हुआ है जिसमे तेल 1200 और घृत 211 प्रज्वलित हुआ है, मनोकामना ज्योति कलश हर साल बढ़ रहा है, बता दें कि यहां आजीवन अखंड ज्योति कलश 16 वर्षो से प्रज्वलित है, जिसे मां के स्वरूप की पूजा होती है, इसे बद्रीनाथ धाम से लाया गया था तब से अखंड ज्योति कलश के रूप मे प्रज्वलित हो रहा है।