लखनऊ में कई जगहों के नाम बदल दिए गए , जाने कौन सा जगह का क्या नाम

उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ में कई जगहों के नाम बदल दिए गए हैं. बर्लिगटन चौराहे से लेकर सिकंदराबाद चौराहे तक का नामकरण कर दिया गया है. इससे पहले भी यूपी सरकार ने कई मौकों पर नाम बदलने का काम किया है. विपक्ष जरूर इसे बड़ा मुद्दा बनाता है, लेकिन सरकार अपने फैसले पर अडिग रहती है.

इस बार लखनऊ में कई जगहों के नाम बदले गए हैं. इस लिस्ट में बर्लिगटन चौराहा अब अशोक सिंघल के नाम से जाना जाएगा. सर्वोदयनगर में द्वार का नामकरण विनायक दामोदर सावरकर द्वार होगा, सिकंदराबाद चौराहे का नामकरण वीरांगना उदादेवी हो जाएगा, विराम खण्ड राम भवन चौराहा अब अमर शहीद मेजर कमल कालिया चौराहा कहलाया जाएगा.

इसी तरह संजय गांधीपुरम चौराहे का नामकरण चन्द्रशेखर आजाद चौराहा के रूप कर दिया गया है. आलमबाग के टेढ़ी पुलिया तिराहे का नामकरण खालसा चौक हुआ है. राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम अब पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव स्टेडियम कर दिया गया है. लालबाग सुहेलदेव राजभर जी की प्रतिमा के पास चौराहा अब सुहेलदेव राजभर तिराहा के रूप में जाना जाएगा. इसके अलावा पिकैडेली होटल कानपुर रोड से आशियाना पावर हाउस तक की सड़क को दिगम्बर जैन मंदिर मार्ग दिया गया है. मोहन भोग चौराहे से कोठारी बंधु तक सड़क नामकरण कल्याणेश्वर हनुमान मंदिर मार्ग कर दिया गया है.

इसके अलावा आशियाना स्थित एमएम डी1/237 दर्शन सिंह के घर के सामने पार्क का नाम गुरु नानक पार्क कर दिया गया है. इसी तरह आशियाना स्थित एसएस1/1163 संतोष त्रिपाठी के घर के सामने पार्क अब सरदार ऊधम सिंह के नाम से जाना जाएगा. एमएमडी/253 के सामने स्थित पार्क का नामकरन दशमेश पार्क के रूप में किया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button