Pakistan Video: नेशनल असेंबली में स्पीकर ने महिला सांसद से आंख मिलाने से किया इनकार, बोले- ‘मैं किसी खातून की आंख में आंख डालकर नहीं देखता’"/> Pakistan Video: नेशनल असेंबली में स्पीकर ने महिला सांसद से आंख मिलाने से किया इनकार, बोले- ‘मैं किसी खातून की आंख में आंख डालकर नहीं देखता’"/>

Pakistan Video: नेशनल असेंबली में स्पीकर ने महिला सांसद से आंख मिलाने से किया इनकार, बोले- ‘मैं किसी खातून की आंख में आंख डालकर नहीं देखता’

HIGHLIGHTS

  1. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली का वाकया
  2. इमरान खान की पार्टी की नेता हैं जरताज गुल
  3. स्पीकर की कुर्सी पर बैठे थे अयाज सादिक

इस्लामाबाद (Pakistan News)। पाकिस्तान की संसद (नेशनल असेंबली) से रोचक घटनाक्रम सामने आया है। एक महिला सांसद ने अपने संबोधन के दौरान स्पीकर से गुजारिश की कि वे उसकी तरफ देखें। उससे आई कॉन्टैक्ट (eye contact) बनाए रखें, लेकिन स्पीकर ने इनकार कर दिया। पढ़िए पूरा घटनाक्रम और देखिए वीडियो

सांसद और पूर्व मंत्री जरताज गुल का यह वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक के साथ उनकी हल्की-फुल्की बातचीत है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

क्या हुआ जरताज गुल और अयाज सादिक के बीच

अपने संबोधन के दौरान जरताज गुल मजाकिया अंदाज में इस बात पर जोर देती हैं कि जब वह सभा को संबोधित कर रही हों, तो स्पीकर उनसे नजरें मिलाए रखें।

गुल ने मुस्कुराते हुए कहा कि स्पीकर साहब, चाहें तो अपना चश्मा पहन लें, लेकिन मेरी आंखों में आंखें डालकर देखें। बकौल गुल, ‘मेरी पार्टी के नेताओं ने मुझे सीधे आंखों में आंख डालकर बात करना सिखाया है। अगर आप इस तरह नजरें मिलाने से बचेंगे, तो मैं बोलना जारी नहीं रख पाऊंगी।’

स्पीकर सादिक का जवाब सुन सदन में गूंजे ठहाके

इस पर स्पीकर सादिक ने रोचक अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं आपकी पूरी बात सुनूंगा, लेकिन मैं किसी भी महिला से आंख नहीं मिला सकता, क्योंकि यह उचित नहीं लगता।’

जवाब में गुल ने कहा, ‘इस तरह तो आप 52% महिलाओं को खारिज कर देंगे और चुनिंदा लोगों की ही बात आप तक पहुंचेगी।’

naidunia_image

(इमरान खान के साथ जरताज गुल। फोटो 2015 का है।)

कौन हैं जरताज गुल (Who Is Zartaj Gul)

ज़रताज गुल पाकिस्तान की एक प्रमुख राजनेता हैं। वे अक्टूबर 2021 से अप्रैल 2022 तक जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री रह चुकी हैं। तब पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button