स्वाईन फ्लू को लेकर डॉक्टर ने जारी किया अलर्ट कहीं यह बात
रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वाईन फ्लू के प्रकरणों में इजाफ़े को देखते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य सचिव को समीक्षा बैठक लेने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा – अस्पतालों में आवश्यक तैयारी रखी जाएँ साथ ही अन्य बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम हेतु तैयारी रखने के भी निर्देश दिए है।
स्वाईन फ्लू को लेकर डॉक्टर ने बताया है कि-
ये वायरस अटैक करता है तो मानव शरीर में मौजूद श्वेत रक्त कण, अगर मजबूत होता है तो वह वायरस के अटैक को रोकता है लेकिन अगर यह कमजोर होता है तो इसका अटैक रोक नहीं पाता। ऐसी स्थिति में लोग वायरस का शिकार हो जाता है। इससे सबसे ज्यादा दिक्कत टीबी के मरीज, एचआईवी के मरीज, एनिमिया के मरीज, बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं, मधुमेह से पीड़ित लोग को होती है। ऐसे लोग जब इसके चपेट में आते हैं तो उन्हें तत्काल इलाज की जरूरत महसूस होती है। नहीं तो मरीज की जान भी जा सकती है।