सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छा मौका: सिविल कोर्ट में 7692 पदों पर निकली भर्ती, देखे क्या होनी चाहिए योग्यता
नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ये एक अच्छा मौका है। दरअसल, बिहार के सिविल कोर्ट में 7692 पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्तियां क्लर्क, स्टेनोग्राफर, रीडर और चपरासी के पदों के लिए है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 16 सितंबर को जारी होने वाले आधिकारिक नोटिफिकेशन से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नोटिफिकेशन व्यवहार न्यायालय पटना की आधिकारिक वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/patna पर जारी किया जाएगा।
यह भर्ती प्रक्रिया, संयोजक केन्द्रीय चयन और नियुक्ति समिति सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटना कार्यालय की ओर से आयोजित की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, इन पदों के लिए भर्ती आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर से 20 अक्टूबर 2022 तक की जाएगी। वहीं एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रत्येक पद के लिए अगल से आवेदन करना होगा।
अनिवार्य योग्यता
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि अधिकांश पदों के लिए स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं, चपरासी के पदों के लिए कम से कम मैट्रिक पास होना अनिवार्य है।