जेयू के दूरस्थ शिक्षण संस्थान में शुरू हो रहा परीक्षाओं का दौर, प्रायोगिक परीक्षाएं भी होंगी
रीक्षाओं का परीक्षा केंद्र दूरस्थ शिक्षण के भवन में ही बनाया गया है। दोनों परीक्षाओं को आयोजित करवाने के लिए दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक का समय तय किया गया है। बीए और बीकाम की प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा चार अक्टूबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर तक चलेंगी ।
HIGHLIGHTS
- बीए, बीकाम के अलावा एमए और एमकाम के छात्रों की परीक्षाएं हो रही हैं
- एक पखवाड़े में होंगी बीए-बीकाम की परीक्षा, 18 अक्टूबर तक चलेंगी
- एक सप्ताह में होंगी एमए-एमकाम की परीक्षाएं, 16 अक्टूबर तक होंगी
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में दूरस्थ शिक्षण संस्थान की परीक्षाओं का दौर शुरू हो रहा है। इसमें बीए, बीकाम के अलावा एमए और एमकाम के छात्रों की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। स्नातक की परीक्षाओं की शुरूआत जहां चार अक्टूबर से हो रही है, तो वहीं स्नातकोत्तर की परीक्षाओं की शुरूआत नौ अक्टूबर से की जा रही है।
स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों कोर्सों की परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र दूरस्थ शिक्षण के भवन में ही बनाया गया है। दोनों परीक्षाओं को आयोजित करवाने के लिए दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक का समय तय किया गया है। बता दें कि छात्रों के मेजर, माइनर विषयों के अलावा फाउंडेशन विषयों, वैकल्पिक विषयों और व्यावसायिक विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
एक पखवाड़े में होंगी बीए-बीकाम की परीक्षा
जेयू के दूरस्थ शिक्षण संस्थान में स्नातक कोर्स बीए और बीकाम की प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन एक पखवाड़ा अर्थात पंद्रह दिन में कर लिया जाएगा। दोनों कोर्स की परीक्षाएं चार अक्टूबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर तक चलेंगी । जिसमें मेजर, माइनर विषय और आधार पाठ्यक्रम के दोनों पेपर के अलावा व्यावसायिक और वैकल्पिक विषय शामिल रहेंगे। इन परीक्षाओं का आयोजन नवीन शिक्षा नीति के अंतर्गत होगा।
एक सप्ताह में होंगी एमए-एमकाम की परीक्षाएं
दूरस्थ शिक्षण संस्थान से स्नातकोत्तर कर रहे छात्रों की परीक्षाएं एक सप्ताह में आयोजित करवा ली जाएंगी, जिसकी शुरूआत नौ अक्टूबर से होगी । इसमें भूगोल और इतिहास से एमए प्रीवियस करने वाले छात्रों की परीक्षाएं 16 अक्टूबर तक पूरी करवा ली जाएंगी। वहीं एमकाम प्रीवियस की परीक्षाएं भी नौं से 16 अक्टूबर तक ही आयोजित होंगी। सिर्फ एमए प्रीवियस ड्राइंग और पेंटिंग की परीक्षाओं का आयोजन नौं और 11 अक्टूबर को किया जाएगा।
प्रायोगिक परीक्षाएं 10 अक्टूबर से
दूरस्थ शिक्षण संस्थान में एमए चित्रकला पूर्वार्द्ध के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन 10 अक्टूबर से होगा। पहली प्रायोगिक परीक्षा 10 अक्टूबर को पोट्रेट की होगी, वहीं 13 अक्टूबर को लैंडस्केप और 14 अक्टूबर को कंपोजीशन की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित होगी। यह प्रायोगिक परीक्षाएं दूरस्थ शिक्षण संस्थान में सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक संचालित होंगी।