PCS प्री 2021 का रिजल्ट रद्द, आयोग के डबल बेंच में जाने की संभावना
प्रयागराज. पूर्व सैनिकों के आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले को लोक सेवा आयोग डबल बेंच में चुनौती दे सकता है। हालांकि इस पर आयोग ने अभी कोई अधिकृत बयान नहीं दिया है। लेकिन पूर्व में तमाम अवसरों पर आयोग ने हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अपना पक्ष रखा है। ऐसे में सिंगल बेंच के आदेश के खिलाफ अपील करने की संभावना जताई जा रही है।
इन दिनों लोक सेवा आयोग में पीसीएस 2021 का इंटरव्यू चल रहा है। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 21 जुलाई को शुरू हुआ था, जो पांच अगस्त तक चलना है। 623 पदों के सापेक्ष 1285 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद आयोग की ओर से कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है। वैसे आयोग के सूत्रों का कहना है कि इस आदेश के खिलाफ डबल बेंच में याचिका दायर की जा सकती है।