National Achievement Survey: 3 साल बाद दिसंबर में होगा नेशनल अचीवमेंट सर्वे… पूछे जाएंगे विज्ञान, गणित और अंग्रेजी से जुड़े सवाल

स्कूली बच्चों की क्षमता परखने के लिए केंद्र सरकार नेशनल अचीवमेंट सर्वे (National Achievement Survey) करवाती है। कोरोना के कारण इसकी निरंतरता बाधित हुई। पिछली बार 2021 में हुआ था। इस बार नौवीं के बच्चों को भी शामिल किया गया है।

HIGHLIGHTS

  1. चार दिसंबर 2024 को होगी परीक्षा
  2. पहली बार नौवीं के छात्र होंगे शामिल
  3. सरकारी और निजी स्कूल लेंगे हिस्सा

 भिंड। सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के सीखने की क्षमता को परखने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय अचीवमेंट सर्वेक्षण (एनएएस) करवाया जाता है। तीन साल बाद होने वाले सर्वे की परीक्षा चार दिसंबर को होगी।

पहले यह सर्वे सिर्फ तीसरी और छठवीं कक्षा का होता था, लेकिन इस बार नौवीं कक्षा को भी इसमें शामिल किया है। इसमें सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे बैठेंगे। पर्यवेक्षक व प्रभारी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे।

naidunia_image

क्या होता है राष्ट्रीय अचीवमेंट सर्वेक्षण और क्यों करवाया जाता है

  • यह सर्वे किसी छात्र या शाला का मूल्यांकन नहीं, सिर्फ बच्चों के सीखने की उपलब्धि का सर्वे है। 2001 में पहली बार यह सर्वे करवाया गया था। बता दें, स्कूलों का चयन लाटरी के माध्यम से होगा। ऐसे में चिह्नित स्कूलों को ही इसमें शामिल किया जाएगा।
  • इसका वार्षिक परिणाम से कोई लेना-देना नहीं होता है, इसलिए इसी तरह से स्कूल में बच्चों की तैयारियां करवाई जाती हैं। सर्वे परीक्षा में दिए जाने वाले प्रश्न-पत्र बंद लिफाफे में आते हैं। इस बार भी प्रश्न-पत्र इसी तरह आएंगे और बच्चों को भरने के लिए ओएमआर शीट दी जाएगी।
  • इधर आब्जर्वर और फिल्ड इन्वेस्टीगेटर भी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। पिछले साल ब्लाक के 74 स्कूलों को इसमें शामिल किया था। इनमें 44 सरकारी और 30 प्राइवेट थे। यूं तो स्कूलों में दर्ज बच्चों की संख्या अधिक होती है लेकिन 50 से 60 फीसदी बच्चे ही सर्वे परीक्षा में शामिल होते हैं।

naidunia_image

विज्ञान, गणित और अंग्रेजी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे

सर्वे में छात्रों से विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। हालांकि इस सर्वे से साफ होगा कि एनसीईआरटी की ओर से सीबीएसई को जारी किया जा रहा सिलेबस कितना फायदेमंद है और उसमें कैसे बदलाव किए जा सकते हैं।

इससे ये भी साफ होगा कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा से पहले 9वीं में पढ़ने वाले छात्र का शैक्षणिक स्तर क्या है?राष्ट्रीय स्तर की है स्टडी -हर तीन साल में केंद्र सरकार द्वारा यह सर्वे कराया जाता है।

अंतिम बार नेशनल अचीवमेंट सर्वे साल 2014, 2017 में हुआ था, फिर इसे 2020 में होना था लेकिन कोविड के कारण नहीं हुआ। इसके बाद साल 2021 में सर्वे कराया और अब 2024 में हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button