आईआईटी पटना में बीटेक के 22 छात्रों को विदेशों में नौकरी की पेशकश

आईआईटी पटना में बीटेक के 22 छात्रों को विदेशों में नौकरी की पेशकश हुई है। एक छात्र को 82 लाख रुपए का पैकेज मिला है। वहीं शैक्षणिक सत्र 2022-23 में चल रहे पहले चरण के प्लेसमेंट सीजन में बीटेक छात्रों को ये पेशकश हुई है। पिछले शैक्षणिक सत्र के दौरान ऐसे 10 ऑफर मिले थे। आईआईटी पटना में प्री प्लेसमेंट की प्रक्रिया अभी जारी है। अब तक अलग-अलग कंपनियों से कुल 281 ऑफर मिले हैं, जिनमें से 250 यूनिक प्रकृति के हैं।

बीटेक करने वाले छात्रों के लिए प्री-प्लेसमेंट प्रस्तावों में उछाल देखा गया है। 2022 में आईआईटी पटना को 72 पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफर) मिले हैं, जबकि 2021 में यह 50 थे। पिछले सत्र की तुलना में 44 अधिक है।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी कृपाशंकर सिंह ने कहा कि पीपीओ में उछाल समर इंटर्नशिप के दौरान हमारे छात्रों की प्रतिभा और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस सीजन में 20 से अधिक नयी कंपनियों ने पहली बार कैंपस भर्ती में भाग लिया है। इनमें डेंसो कॉर्पोरेशन, एडफोरा, 26 माइल्स कैपिटल, टाइटन-डायरेक्टआई, जेविस एआइ, डब्ल्यूडीसी, इएक्सएल सर्विस, सी-डॉट आदि शामिल हैं।

इन कंपनियों ने छात्रों को दी नौकरी

दिसंबर 2022 के अंतिम सप्ताह तक सॉफ्टवेयर और आईटी, वित्त और बैंकिंग, एनालिटिक्स एंड कंसल्टिंग, कोर इंजीनियरिंग, ई-कॉमर्स, ऑटोमोबाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग और हेल्थ केयर से जुड़ी कुल 95 कंपनियों ने आईआईटी पटना से भर्ती की। शीर्ष भर्तियों में गूगल, एटलेसीयन, डीइ शा, अडोबी, अरिस्टा नेटवर्क, स्प्रिंकलर, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट, अमेजॉन, ऑरेकल, रकुटेन मोबाइल, इंटू इन्टूइट आदि शामिल हैं।

50 लाख से अधिक वेतन के मिले 20 प्रस्ताव

इस सत्र में अब तक 50 लाख से अधिक वेतन पैकेज के 20 प्रस्ताव और 40 लाख से अधिक वेतन पैकेज के 50 प्रस्ताव छात्रों को प्राप्त हुए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष औसत पैकेज में वृद्धि देखी गयी है। बीटेक छात्रों का औसत पैकेज 29.30 लाख पर पहुंच गया है। निदेशक प्रो. टीएन सिंह ने सभी कंपनियों का आभार जताया है।

जनवरी मेें फिर से प्लेसमेंट

निदेशक ने बताया कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में दूसरे चरण का प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू होगी। संस्थान का मजबूत शैक्षणिक पाठ्यक्रम और छात्रों के नेतृत्व गुणों के साथ गहन तकनीकी कौशल इस शानदार सफलता के कारण हैं। जॉब प्रोफाइल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, एप्लीकेशन इंजीनियर, प्रोडक्ट इंजीनियर, क्वांट एनालिस्ट, डेटा साइंटिस्ट, डिजिटल कंसल्टेंट, मैनेजर, इंफ्रास्ट्रक्चर एनालिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर, डिजिटल इंजीनियर, डिसिजन एनालिस्ट, कंसल्टिंग, मैनेजमेंट ट्रेनी, ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी, पीजीइटी, उत्पाद प्रबंधक शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button