संविदाकर्मियों ने सरकार पर उपेक्षा के लगाए आरोप
आंदोलनकारियों ने देश सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर कोसा
मुंगेली
छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी नियिमतीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर कोसा।
स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत एनएचएम के कर्मचारी भी इसमें शामिल है। कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों को असुविधा झेलनी पड़ रही है। सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के सह संयोजक अमित दुबे ने कहा कि राज्य में सत्ताधारी दल जब विपक्ष में हुआ करती थी तो मंच मे बड़ी बड़ी घोषणाएं की उन्हें झूठा आश्वासन दिया गया कि सरकार में आने के दस दिन के भीतर उनकी मांगी पूरा करेंगे और संविदाकर्मियों को नियमित करेंगे।
वे तीन जुलाई से आंदोलन कर रहे हैं। संगठन के जिला संयोजक एवं प्रांतीय सलाहकार ताकेश्वर साहू ने बताया कि राज्य की असंवेदनशील कांग्रेस सरकार ने कैबिनेट की बैठक में संविदाकर्मियों को झूनझूना पकड़ाने का काम की है। संगठन के कोषाध्यक्ष मनीष तंबोली ने बताया कि महासंघ के महासचिव श्रीकांत लाश्कर और अन्य दो पदाधिकारी आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। उन्होंने अन्न जल त्याग दिया है, यदि आमरण अनशन कर रहे लोगों को कुछ होता है तो वे कभी माफ नही करेंगे।
श्रीकांत बने कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष
तखतपुर। जेएमपी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला में छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ की बैठक हुई। इसमें देवेन्द्र पटेल, आरपी शर्मा जिला संरक्षक, परसराम कौशिक निवृत्तमान जिलाध्यक्ष ,चंद्रशेखर पाण्डेय जिलाध्यक्ष, सष्मिता शर्मा रहे। इसमें श्रीकान्त मिश्र को तखतपुर तहसील अध्यक्ष एवं प्रमोद भारद्वाज ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में कोटा तहसील के अध्यक्ष धनंजय चतुर्वेदी तथा बालक अध्यक्ष रमाकांत कौशिक को भी नियुक्ति पत्र परसराम कौशिक द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संजय ठाकुर,सुमंत पाण्डेय, लवकांत द्विवेदी, रविशंकर पाठक, रामेश्वर प्रसाद कश्यप, डीआर श्रीवास, संजय सोनी, आरबी कश्यप, ललित कश्यप, महेंद्र कौशिक, कार्तिकराम सिंगरौल, राममूरत कौशिक, विशालदास खांडेकर, एचडी मेरा, शेखर पांडेयय, धनंजय चतुर्वेदी अन्य उपस्थित रहे