पढ़े-लिखें बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर,,वित्त और लेखा सेवाओं में विभाग अधिकारी के पद के लिए नोटिस जारी
नौकरी की तलाश कर रहे पढ़े-लिखें बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. दरअसल हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने वित्त और लेखा सेवाओं में विभाग अधिकारी के पद के लिए एक नोटिस जारी किया है.
वित्तीय प्रबंधन हिमाचल प्रदेश के तहत कुल 30 नौकरियों को अधिसूचित किया गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 04 अक्टूबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अतिरिक्त योग्यता के साथ स्नातक हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार का चयन प्री और मेन्स एग्जाम के आधार पर किया जाएगा.
प्री एग्जाम पैटर्न: 120 मल्टिपल चॉइस सवाल होंगे और परीक्षा का समय दो घंटे का होगा.
हिंदी और इंग्लिश से 40 सवाल
ओमनिबस अकाउंट से 40 सवाल
FRSR & HPFR, 2009 से सवाल
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए वहीं कैंडिडेट्स की आधिकतम आयु सीमा 45 साल रखी गई है.
शैक्षिणक योग्यता
हिमाचल प्रदेश राज्य के विभाग / बोर्ड / निगम / स्वायत्त निकाय / विश्वविद्यालय / सहकारी बैंक में 03 (तीन) साल की नियमित सेवा के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 04 अक्टूबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं.