कश्मीरी छात्रों को पाकिस्तान के मेडिकल कॉलेजों की MBBS सीटें बेचने के मामले में ईडी की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पाकिस्तान में कश्मीरी छात्रों को एमबीबीएस सीटें बेचने के मामले में गुरुवार को हुर्रियत नेताओं के घरों समेत तीन जगहों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग में काजी यासिर, यहां बाग-ए-मेहताब इलाके में जम्मू-कश्मीर सॉल्वेशन मूवमेंट के अध्यक्ष जफर भट और अनंतनाग के मट्टन इलाके में मोहम्मद इकबाल ख्वाजा के घरों पर छापे मारे गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ केंद्रीय जांच एजेंसी के कर्मियों ने तीन स्थानों पर एक साथ छापे मारे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में कश्मीरी छात्रों को एमबीबीएस की सीटें बेचने और आतंकवाद को समर्थन व धन मुहैया कराने के मामले में यह छापेमारी की गई।

जम्मू: भर्ती बोर्ड के सामने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी हिरासत में लिए गए
जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (सीबीटी) लेने के लिए पूर्व में काली सूची में डाली गई कंपनी की सेवा लेने के खिलाफ लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन कर रहे कई अभ्यर्थियों को पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया। गुरुवार को युवाओं का एक समूह पनामा चौक पर जमा हुआ और वर्ष 2019 में ब्लैक लिस्ट की गई ‘ऐपटेक लिमिटेड’ की सेवा लेने के खिलाफ नारेबाजी की। 

प्रदर्शनकारी अभ्थार्थियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और नजदीकी पुलिस थाने ले गई। इस मामले पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया कि जेकेएसएसबी द्वारा ब्लैक लिस्टेड कंपनी की सेवा बहाल रखना संकेत करता है कि भ्रष्टाचार की कितनी गहरी पैठ है…। जेकेएसएसबी ने तर्क दिया है कि केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के दिशानिर्देशों के आधार पर कंपनी की सेवाएं ली गई हैं। कंपनी की काली सूची में रहने की तीन साल की अवधि मई में पूरी हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button