एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक का ऐलान…पूरे भारत में सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत सरकार ने शोक व्यक्त किया है। शुक्रवार को गृह मंत्रालय की ओर से बयान जारी करते हुए जानकारी दी गई कि सरकार ने 11 सितंबर यानी रविवार को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया है। बता दें कि क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार की रात निधन हो गया है।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि शोक के दिन पूरे भारत में सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस दिन कोई आधिकारिक कार्य नहीं होगा।
गौरतलब है कि ब्रिटेन की महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर 2022 को निधन हो गया। उन्होंने गुरुवार रात स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल महल में अंतिम सांस ली। वें 96 साल की थीं। महारानी ने 70 साल तक ब्रिटेन में शासन किया। एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी थीं।