1 लाख के निवेश को ₹9.78 लाख और ₹10,000 के SIP को ₹6.87 लाख बना दिया
नई दिल्ली. म्युचुअल फंड बाजार के जोखिम के अधीन हैं, लेकिन अगर कोई सही योजना का चुनाव करता है तो उसे शानदार रिटर्न मिल सकता है। आज हम आपको एक ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को तीन साल में ही तगड़ा रिटर्न दिया है। इस फंड का नाम है केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड- डायरेक्ट प्लान। यह एक स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड प्लान है। यह स्मॉल-कॉल म्यूचुअल फंड प्लान 15 फरवरी 2019 को लाॅन्च हुआ था जिसके बाद से अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। फंड को वैल्यू रिसर्च द्वारा 5-स्टार रेटिंग दी गई है और इसने अपने अपफ्रंट निवेशकों को फिछले तीन सालों में 45 प्रतिशत से अधिक सालाना रिटर्न दिया है।
एसआईपी के जरिए भी निवेश
म्यूचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार, अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले ₹10,000 का मासिक एसआईपी (SIP) शुरू किया था, तो उसकी पूर्ण राशि लगभग ₹6.87 लाख होगी क्योंकि म्यूचुअल फंड योजना ने पिछले तीन सालों में 46.78 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न दिया है। वहीं, अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹9.78 लाख हो जाता।
अपफ्रंट निवेशकों के लिए म्युचुअल फंड रिटर्न
अगर एक निवेशक ने एक साल पहले केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड – डायरेक्ट प्लान में ₹1 लाख का निवेश किया था, तो उसका ₹1 लाख आज ₹2.58 लाख हो जाएगा, जिससे इस अवधि में 23.9 फीसदी वार्षिक रिटर्न मिलेगा। इसी तरह, अगर कोई इस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड में ₹1 लाख का निवेश करता है, तो उसका ₹1 लाख 44.32 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न निकालने के साथ ₹5.67 लाख हो जाएगा। इसी तरह, अगर किसी अपफ्रंट निवेशक ने तीन साल पहले इस म्यूचुअल फंड में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसके ₹1 लाख का सालाना रिटर्न 45.22 फीसदी होता और यह ₹1 लाख आज ₹9.78 लाख हो जाता।
म्यूचुअल फंड एसआईपी रिटर्न कैलकुलेटर
यदि कोई निवेशक पहले पैसा लगाने में असमर्थ है तो ऐसे निवेशकों के लिए केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड – डायरेक्ट प्लान एसआईपी योजना प्रदान करता है जहां कोई मासिक, त्रैमासिक और अर्ध-वार्षिक मोड में भी निवेश कर सकता है। SIP कैलकुलेटर के अनुसार, अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस योजना में ₹10,000 का निवेश किया होता तो उसकी कुल राशि ₹1.33 लाख हो जाती, जिससे इस अवधि में 11.23 प्रतिशत पूर्ण रिटर्न और 21.45 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न प्राप्त होता। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड प्लान में ₹10,000 का मासिक एसआईपी शुरू किया होता, तो उसका ₹10,000 बढ़कर ₹3.47 लाख हो जाता, जो इस समय में 44.66 प्रतिशत पूर्ण रिटर्न और 40.08 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न मिलता। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस म्यूचुअल फंड योजना में ₹10,000 का मासिक एसआईपी शुरू किया था, तो उसका ₹10,000 मासिक निवेश आज बढ़कर ₹6.87 लाख हो गया होगा, जिसमें 90.75 प्रतिशत पूर्ण रिटर्न और 46.78 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न प्राप्त होगा।