15 अगस्त पर राष्ट्रभक्ति से हो जाएं सराबोर
आजादी के 75 साल पूरे होने के बाद पूरे होने के साथ ही देश अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर स्वाधीनता दिवस का यह पर्व देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार कर रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर सभी बाजारों का नजारा देखते ही बना। बाजारों में रौनक है। तिरंगा झंडा, तिरंगा स्टीकर, तिरंगा बैंड बेचने और खरीदने की होड़ मची है। कहीं प्रभात रैली निकाली गई तो कहीं सेना के बैंड पर देशभक्ति धुनों पर युवा थिरकते दिख रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर लोग तिरंगा झंडे की डीपी लगा रहें हैं तो कहीं आजादी के मैसेज से एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं। आप इस मौके पर अपने और अपने दोस्तों को दें इस पर्व की शुभकामनाएं
अलग है भाषा अलग है धर्म और जाति
अलग है प्रांत, अलग है वेषभूषा और परिवेश
पर हम सबका एक ही गौरव
राष्ट्र ध्वज तिरंगा श्रेष्ठ
कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं,
आओ, सबको गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं