2022: HP Board Term 1 Result HPBOSE 10वीं 12वीं का परिणाम आज से होगा जारी, चेक करें डिटेल
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा HPBOSE टर्म 1 परिणाम 2021-22 (HPBOSE Term 1 Results 2021-22) आज जारी किए जाने की संभावना है. जिन उम्मीदवारों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है, वे अपना परिणाम एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं HPBOSE के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड परिणामों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है. इसे संकलित कर लिया गया है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए वेटेज की दोबारा जांच कर रहे हैं कि कहीं कोई गलती तो नहीं है. इसे 7 या 8 फरवरी 2022 को प्रकाशित किया जा सकता है. अगर परिणाम 7 फरवरी को जारी नहीं किए गए तो उसे 8 फरवरी को जारी किया जाएगा.
कोई मेरिट सूची नहीं होगी क्योंकि यह पहले टर्म का परिणाम है. दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं मार्च में होंगी, जिसके बाद फाइनल परिणाम जारी होगा और इसके साथ ही मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी. सीबीएसई की तरह ही हिमाचल प्रदेश बोर्ड भी पहले टर्म में छात्रों फेल या पास घोषित नहीं किया जाएगा. HPBOSE Term 1 results 2022: पिछले साल कुल 1,00,799 छात्रों ने 12वीं परीक्षा (HP Class 12 exams) के लिये रजिस्टर किया था. लेकिन कोविड-19 के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई. पिछले साल 12वीं (HPBOSE 12th result) का पास प्रतिशत 92.7% था.
9:53 AM IST HPBOSE Term 1 results 2022: SMS के जरिये अपना स्कोर (HP Board class 10 and 12 results 2021) पाने के लिये छात्रों को मैसेज बॉक्स में HP10-डिजिट वाला रोल नंबर लिखना होगा और 56263 पर भेज देना होगा. 9:51 AM IST आज जारी हो सकता है HPBOSE result : आज टर्म-1 परिणाम (HPBOSE Result for Term 1 exams) जारी होने की उम्मीद है. छात्र HPBOSE की वेबसाइट hpbose.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.