भारत के निर्यात में 1-14 अप्रैल के बीच हुई 37% की बढ़ोतरी
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश का निर्यात 1-14 अप्रैल के बीच 37.01 फीसदी बढ़कर 18.79 बिलियन अमरीकी डॉलर पर पहुंच गया है। निर्यात के साथ-साथ आयात में भी वृद्धि हुई है।
देश का निर्यात 1-14 अप्रैल के बीच 37.01 फीसदी बढ़कर 18.79 बिलियन अमरीकी डॉलर पर पहुंच गया है। वाणिज्य मंत्रालय ने अपने आंकड़ों में ये जानकारी दी है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पेट्रोलियम, रत्न और आभूषण के निर्यात का निर्यात 1-14 अप्रैल, 2021 के दौरान 13.72 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा।
आयात में भी हुई बढ़ोतरी
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि इस अवधि के दौरान आयात 12.24 प्रतिशत बढ़कर 25.84 अरब डॉलर हो गया। इस अवधि में पेट्रोलियम को छोड़कर आयात में वर्ष 2021-22 की समान अवधि के मुकाबले 18.24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
419 अरब डॉलर का बनाया रिकॉर्ड
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 2021-22 के दौरान कुल निर्यात बढ़कर 419.65 बिलियन अमरीकी डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, आयात भी बढ़ा है जोकि र 611.89 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया, जिससे दोनों के बीच 192.24 बिलियन अमरीकी डॉलर का व्यापार अंतर रह गया है।
मार्च 2022 में कितना रहा आंकड़ा?
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मार्च 2022 में भारत ने 40 अरब डॉलर का निर्यात किया है जो एक महीने में निर्यात का रिकॉर्ड स्तर रहा। वहीं, मार्च 2021 में निर्यात के आँकड़े को देखें तो ये 34 अरब डॉलर रहा था जबकि भारत ने वित्त वर्ष 2020-21 में 292 अरब डॉलर का कुल निर्यात किया था।
किन देशों को किया सबसे अधिक निर्यात
भारत ने जिन देशों को सबसे अधिक निर्यात किया है उनमें अमेरिका के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), चीन, बांग्लादेश एवं नीदरलैंड है।
वास्तव में भारत का बढ़ता निर्यात एक बड़ी उपलब्धि है जो वैश्विक स्तर पर भारत के मजबूत होते पकड़ को दिखाता है। वहीं, रूस-यूक्रेन में जारी जंग के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत के गेहूं की मांग में बढ़ोतरी हुई है।