बिटकाॅइन सहित कई अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में इजाफा

बिटकॉइन की कीमतों में पिछले 4 दिनों से जारी गिरावट के बाद गुरुवार को इजाफा देखने को मिला है। गुरुवार को दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय डिजिटल करेंसी बिटकॉइन 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,179 डॉलर के निशान पर रही। CoinGecko के अनुसार गुरुवार को ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप एक ट्रिलियन डॉलर के ऊपर रहा। पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1.12 ट्रिलियन डॉलर के निशान पर रहा।

दूसरी डिजिटल करेंसी का क्या है रेट
वहीं दूसरी ओर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,657 डॉलर पर बना रहा। जबकि डॉगकॉइन की कीमत में 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 0.06 डॉलर और शीबा इनु भी 2 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 0.000012 डॉलर पर बना रहा। दूसरी कई डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी के प्रदर्शन में भी इजाफा रहा। एक्सआरपी, सोलोना, बीएनबी, लिटकॉइन, स्टेलर, चेनलिंक, टीथर, पोलकाडॉट, एपीकॉइन, युनीस्वेप, पॉलीगॉन की कीमतों में मार्जनली बढ़ोतरी दर्ज की  गई है।

क्या है एक्सपर्ट का कहना
Mudrex के CEO और को-फाउंडर एदुल पटेल कहते हैं की बिटकॉइन का 23,000 डॉलर से ऊपर जाना दिखाता है कि अभी भी बिटकॉइन बाजार में बहुत ताकतवर है। अगर खरीददार बिटकॉइन को 24,000 डॉलर जोन में खरीदते हैं तो इस महीने के अंत तक हम यह देख सकते हैं की बिटकॉइन की कीमत बढ़कर 25,000 डॉलर से ऊपर चले जाए। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम भी 1,600 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रही है लेकिन यह इस स्थिति को कंटिन्यू कर पाए इसमें संदेह बना हुआ है।

2022 की शुरुआत से ही क्रिप्टो करेंसी की कीमतों में गिरावट
इस बीच कई क्रिप्टोकरेंसी कंपनियों ने या तो खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए याचिका दायर की या उन्हें इमरजेंसी पूंजी को खर्च करने को दवाब डाला गया। ब्याज दरों में बढ़ोतरी और हाई प्रोफाइल मंदी की आशंकाओं ने इस साल डिजिटल टोकन को पछाड़ दिया है। बिटकॉइन जैसी कई क्रिप्टोकरेंसी की कीमत साल 2020 और 2021 में बढ़ी लेकिन इस साल की शुरूआत से हीं इसमें गिरावट देखने को मिल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button