पहली बार फ्लाइट में सफर करने जा रहे हैं तो जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान
फ्लाइट में पहली बार यात्रा करने का अनुभव एकदम अलग होता है। कई लोग तो बेसब्री से इंतजार करते हैं कि कब पहली बार फ्लाइट में बैठने का मौका मिलेगा। ऐसे कई लोग भी होते हैं जो पहली बार यात्रा करने के दौरान कई गलतियां कर बैठते हैं। इसका मुख्य कारण है कि उन्हें मालूम ही नहीं रहता है कि हवाई जहाज़ में यात्रा करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप हवाई सफ़र को चिंतामुक्त बना सकते हैं। आइए जानते हैं।
टिकट बुकिंग का रखें ध्यान
पहली बार फ्लाइट में यात्रा करने वालों के लिए पहला सुझाव टिकट बुकिंग को लेकर। आज के समय फ्लाइट टिकट बुकिंग के लिए बहुत सारे ऑप्शन है, लेकिन कई बार लोग ऐसी जगह टिकट बुक करवाने पहुंच जाते हैं जहां अधिक पैसे देने पड़ जाते हैं। ऐसे में आप टिकट बुकिंग के लिए उसी जगह पर पहुंचें जहां आपकी जान पहचान हो।
ई-टिकट की कॉपी और आई-कार्ड अपने साथ रखें
यात्रा के समय हार्ड कॉपी के साथ एक ई-कॉपी अपने साथ ज़रूर कैरी करें। ई-टिकट यानी आप मोबाइल में भी इसे स्टोर कर सकते हैं। अगर आप हार्ड कॉपी या ई-कॉपी नहीं है तो आपको एयरपोर्ट पर एंट्री भी नहीं मिलेगी। आपकी यात्रा भी रद्द हो सकती है। ई-कॉपी के अलावा अपने साथ आई-कार्ड यानी पहचान पत्र ज़रूर रखें। इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि कैरी कर सकते हैं।
समय से 1 घंटा पहले पहुंचें
लोगों की आदत होती है जब भी बस या ट्रेन पकड़ना हो तो समय से 20-30 मिनट पहले पहुंचते हैं। लेकिन अगर आप हवाई सफ़र पर निकलने वाले हैं तो फिर आपको ऐसी गलती करने से बचना चाहिए। कहा जाता है कि अगर कोई डोमेस्टिक फ्लाइट पकड़ रहा है तो उसे 1 घंटा पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना चाहिए। अगर आप इंटनरनैशनल पकड़ने वाले हैं तो फिर आपको 2-3 घंटा पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाना चाहिए।
दिशा निर्देश का रखें ध्यान
जब आप सफलतापूर्वक फ्लाइट में पहुंच जाए तो सबसे पहले फ्लाइट में अपनी सीट खोज कर आराम से बैठ जाएं। आपको बता दें कि टिकट पर ही सीट नंबर लिखा होता है। जब आप एक बार सीट पर बैठ जाए तो फ्लाइट अटेंडेंट की दिशा निर्देश को ध्यान से सुने। सीट पर बैठते ही सीट बेल्ट लगाना न भूलें। आपको बता दें कि हवाई जहाज में फ्लाइट अटेंडेंट आपकी सहायता के लिए रहते हैं।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- सबसे ज़रूरी टिप्स कि अगर आपको ऊंचाई से डर लगता है तो फिर आपको कभी भी फ्लाइट की सफ़र पर न करें।
- अगर आप हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो अपने पास कोई भी नुकीला चीज कैरी न करें।
- किसी भी तरह का पेय पदार्थ लेकर यात्रा न करें।
- वजह से अधिक सामान लेकर यात्रा के लिए न निकले, क्योंकि सभी फ्लाइट में सिमित वजन लेकर जाना होता है।