चार महीने बाद इंदौर में कोरोना के उपचाररत मरीजों की संख्या 300 पार
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर सिर उठाने लगा है। चार महीने बाद शहर में कोरोना के उपचाररत मरीजों की संख्या 300 पार हुई है। इसके पहले अंतिम बार 26 फरवरी 2022 को शहर में उपचाररत मरीजों की संख्या 300 से ऊपर थी। उस दिन इंदौर में 338 कोरोना संक्रमित उपचाररत थे। इसके बाद कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा, लेकिन 4 जुलाई 2022 को पहली बार उपचाररत मरीजों का आंकड़ा 300 पार हुआ। हालांकि राहत की बात यह है कि ज्यादातर कोरोना संक्रमितों में कोरोना के कोई लक्षण ही नहीं हैं। कुछ मरीज ऐसे हैं जिन्होंने सर्दी-जुकाम के बाद जांच करवाई और पता चला कि वे कोरोना संक्रमित हैं। सोमवार को इंदौर में कोरोना के 56 नए मरीज मिले हैं।
21 प्रतिशत के आसपास रही संक्रमण दर, सोमवार को जांचा गया हर पांचवा सैंपल संक्रमित मिला
सोमवार को शहर में सिर्फ 265 संदिग्धों के सैंपल जांचे गए। इनमें से 56 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण की दर 21 प्रतिशत से ऊपर रही। यानी जांच करवाने वाला हर पांचवे व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह चिंता की बात है। स्वास्थ्य विभाग के दावों के बावजूद जिले में सैंपलिंग की संख्या नहीं बढ़ पा रही है। 13 जून को सीएमएचओ डा. बीएस सैत्या ने दावा किया था कि जिले में रोजाना दो हजार सैंपल एकत्रित किए जाएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है।