पटना के हथुआ मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान
नई दिल्ली. बिहार की राजधानी पटना से दिन निकलते ही बड़ी खबर सामने आई। दरअसल यहां के हथुआ मार्केट में अचानक आग लग गई। ये आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। आग लगने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन और फायरब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं। बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली गिरने की वजह से एक मोटरसाइकिल में आग लगी।
बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। जोरदार बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी कई घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना के चलते बिहार की राजधानी पटना में बड़ा नुकसान हुआ है।
दरअसल आकाशीय बिजली गिरने से हथुआ मार्केट में आग लग गई। बिजली एक मोटर साइकिल पर गिरी और यहां आग ने कई दुकानों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आग की वजह से भारी नुकसान होने की खबर है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह पटना के हथुआ मार्केट में स्थित एक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। उसने कई दुकानों को अपनी जद में ले लिया।
स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। आग इतनी भयावह है कि उसपर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
स्थानीय लोगों की मानें तो अलसुबह मौसम खराब होने की वजह से बिजली कड़क रही थी। हथुआ मार्केट में ठनका गिरने से एक मोटरसाइकिल में आग लगी और फिर देखते ही देखते इसने विकराल रूप ले लिया।
वहीं प्रशासन की ओर से बिजली गिरने आग लगने की पुष्टि नहीं की गई है। उनका मानना है कि किसी दुकान में शॉर्ट सर्किट भी आग की वजह हो सकता है। फिलहाल आग लगने की असली वजह की पड़ताल की जा रही है।
गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में किसी के जान जाने की खबर नहीं है। हालांकि कई दुकानों के चपेट में आने से करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।