ढाई लाख में बेच रहा था कैंसर का नकली इंजेक्शन; CM उड़नदस्ते ने किया गिरफ्तार
यहां ऐसी दवा भी नकली जिसका कोई गुमान भी नहीं कर सकता था। जानलेवा बीमारी कैंसर की दवा भी फेक बना दी, गिरोह पूरी इंडिया में एक्टिव है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने कैंसर बीमारी में लगने वाले नकली इंजेक्शन बेचने के मास्टरमाइंड को नोएडा के सेक्टर-62 से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कनिष्क राजकुमार के रूप में हुई है। टीम ने 21 अप्रैल को संदीप नामक व्यक्ति को नकली इंजेक्शन बेचते हुए गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कनिष्क राजकुमार के नाम का खुलासा किया था।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने बताया कि 21 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर-52 में अस्पताल के पास 2.5 लाख रुपये में कैंसर के नकली इंजेक्शन बेचे जाएंगे। सूचना के आधार पर टीम को तैयार किया गया। मौके पर पहुंची टीम ने पश्चिम बंगाल निवासी संदीप को कैंसर की बीमारी में इस्तेमाल होने वाले डेफीब्रोटाइड के नकली इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया था।
आरोपी ने बताया कि कैंसर के इंजेक्शन नोएडा निवासी कनिष्क राजकुमार से खरीदे थे। उसने बताया कि चार बार में 40 इंजेक्शन लिए थे। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते, ड्रग्स विभाग व क्राइम यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कनिष्क राजकुमार को नोएडा के सेक्टर-62 से गिरफ्तार कर लिया।
यह गिरोह देश भर में नकली इंजेक्शन सप्लाई करता था, कैंसर के मरीज को यह इंजेक्शन फायदा नहीं करते थे, बल्कि लोग मर ही जाते थे। परिवार के लोगो को शक भी नहीं होता था, क्योंकि इस रैकेट में कई नामी हॉस्पिटल भी शामिल है। जिनकी पुलिस जांच कर रही है।