साइबर ठगी का नया पैंतरा: शादी के नाम पर भेजे जा रहे APK फाइल्स, क्लिक करते ही मोबाइल हो जाएगा हैक, बैंक खाता खाली

साइबर अपराधी ठगी के रोज नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अब शादियों के सीजन में साइबर ठगों ने वेडिंग कार्ड के जरिए लोगों से ठगी कर रहे हैं। साइबर अपराधी अनजान नंबरों से वाट्सएप पर शादी के ई-कार्ड (APK फाइल) भेज रहे हैं। इन फाइलों को डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक हो जाता है, और ठग आपके डेटा, बैंकिंग डिटेल्स तक पहुंच जाते हैं।

HIGHLIGHTS

  1. व्हाट्सएप पर शादी के ई-निमंत्रण भेजकर करते हैं मोबाइल हैक।
  2. ठगी के लिए साइबर ठग APK फाइल का कर रहे हैं इस्तेमाल।
  3. साइबर थाने में पहुंच रही ठगी की शिकायत, पुलिस ने किया अलर्ट।

रायपुर। शादियों के मौसम में साइबर अपराधियों ने ठगी का एक और तरीका इजाद कर लिया है। अब ये ठग अनजान नंबरों से व्हाट्सएप पर शादी का ई-निमंत्रण (ई-कार्ड) भेज रहे हैं। जैसे ही कोई यूजर इस कार्ड पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करता है, उसका मोबाइल हैक हो जाता है। रायपुर पुलिस ने इस बढ़ते साइबर खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

जानिए कैसे हो रही है ठगी?

पुलिस के अनुसार साइबर अपराधी एंड्रोइड पैकेजिंग किट (APK) भेजकर ठगी का नया ट्रेंड चालू कर चुके हैं। कई एंड्रायड फोन यूजर्स बिना सोचे-समझे अंजान या परिचितों के नंबरों से आए ई-कार्ड सीधे डाउनलोड कर लेते हैं। इसी का फायदा साइबर अपराधी उठाते हैं और ठगी कर रहे हैं। ऐसे ई-कार्ड, निमंत्रण या ई-पत्रिकाएं आपके पास आएं तो पहले नंबर चेक करें। परिचित हो तो उनसे संपर्क करें, फिर डाउनलोड करें। यदि एपीके लिखा है तो डाउनलोड न करें।naidunia_image

क्या है APK फाइल का खेल?

– एपीके फाइल एक खास प्रकार की एप्लिकेशन फाइल होती है, जो मोबाइल डिवाइस में इंस्टॉल होने पर वायरस सक्रिय कर देती है।

– ये फाइल हैकर्स को आपके डिवाइस पर अनधिकृत नियंत्रण देती है।

– एपीके फाइल का उपयोग फिशिंग अटैक के लिए भी किया जाता है, जो आपके डिवाइस में खतरनाक कोड इंस्टॉल कर सकता है।

साइबर रेंज प्रभारी मनोज नायक का कहना है, “शादियों के सीजन में साइबर अपराधी व्हाट्सएप पर ई-निमंत्रण भेजकर ठगी कर रहे हैं। इसे खोलते ही मोबाइल हैक हो जाता है। सभी से अनुरोध है कि सतर्क रहें और अनजान लिंक या फाइल डाउनलोड न करें।”

naidunia_image

इस तरह बचें साइबर ठगी से

– सिर्फ प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करें।

– ऐप की रेटिंग और रिव्यू जरूर चेक करें।

– ऐप्स द्वारा मांगी गई परमिशन की जांच करें।

– अपने डिवाइस में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें।

– मोबाइल सॉफ्टवेयर को नियमित रूप से अपडेट रखें।

– किसी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।

इन गलतियों से बचें

– अनजानी फाइल्स डाउनलोड न करें।

– किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।

– अनधिकृत ऐप्स का इस्तेमाल न करें।

– ऑनलाइन लेन-देन करते समय सतर्क रहें और निजी जानकारी साझा न करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button