कोरोना के 17,073 नए केस, 21 मरीजों की मौत, एक्टिव केस 1 लाख के करीब
देश में महाराष्ट्र के सियासी घमासान की चर्चा सबदूर हो रही है। सभी के जेहन में एक ही सवाल है कि क्या शिवसेना टूटेगी या बच जाएगी? वहीं राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। सियासत से इतर बात करें तो देश में कोरोन के केस लगातार बढ़ रहे हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि महामारी की एक और लहर से बचने के लिए मास्क लगाए और अन्य जरूरी नियमों का पालन करें। वहीं मानसून की चाल पर भी पैनी नजर है। यहां पढ़िए देश-दुनिया की आज की सभी अहम खबर खबरें
कोरोना के मरीज एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 17,073 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 21 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी देश में 94,420 एक्टिव मरीज हैं यानि इतने मरीजों का इलाज अलग-अलग राज्यों में चल रहा है।