महाराष्ट्र दौरे पर पीएम मोदी, पुणे में संत तुकाराम मंदिर में की पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 14 जून के दिन महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है। पुणे पहुंचने पर डिप्टी सीएम अजीत पवार ने उनका स्वागत किया। पुणे में पीएम मोदी ने देहु क्षेत्र में स्थित जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन किया और पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी आज कई धार्मिक कार्यक्रम से लेकर कई उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। इस दौरान कई कार्यक्रमों में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक मंच पर नज़र आएंगे।
आज शाम ठीक 4 बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी मुंबई के जल भूषण इमारत और राज भवन स्थित क्रांतिकारियों की याद में बनाये गए गैलरी का उदघाटन करेंगे। क्रांतिकारी गैलरी ये महाराष्ट्र के सैनिकों और क्रांतिकारियों की स्मरण में बनाया गया है. ये इस प्रकार का पहला संग्रहालय है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे साथ-साथ रहेंगे. महाराष्ट्र सरकार के कई मंत्री और सभी दलों के नेता भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।