दंड महोत्सव के चलते भारी भीड़ उमड़ी, गर्मी-उमस से बुजुर्गों की जान चली गई
Cglive Report : पश्चिम बंगाल में पानीहाटी के इस्कॉन मंदिर में दंड महोत्सव में रविवार को गर्मी और उमस के कारण तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया- ”पानीहाटी के इस्कॉन मंदिर में दंड महोत्सव में गर्मी और उमस के कारण तीन श्रद्धालुओं की मौत के बारे में सुनकर व्यथित हूं। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।”
उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी में महोत्सवतला घाट पर इस्कॉन के दंड महोत्सव या दही-चूड़ा उत्सव के कारण श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी थी। कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद हो रहे इस उत्सव में ढाई से तीन लाख लोग पहुंच गए थे। भारी भीड़ के कारण गर्मी और उमस बढ़ गई। गर्मी के कारण मची अफरातफरी से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब पचास लोगों के बीमार होने की सूचना है।
महोत्सव को किया समाप्त
बैरकपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त ध्रुबज्योति डे ने कहा कि पानीहाटी स्थित हुगली नदी के किनारे एक मंदिर में भीड़ में गर्मी के कारण गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद लोगों को अस्पताल में ले जाया गया। वहीं पानीहाटी नगर पालिका के अध्यक्ष मोलॉय रॉय ने दावा किया कि दो महिलाओं समेत 3 लोगों की मौत हुई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का एक दल फिलहाल मौजूद है। महोत्सव को समाप्त कर दिया गया है।
गर्मी और उमस से हुई थी केके की मौत
जाने माने प्लेबैक सिंग कृष्णकुमार कुन्नाथ (KK) की पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के कोलकाता में लाइव शो के दौरान मौत हो गई थी। केके को कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसके बाद उन्हें कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके 53 साल के थे। माना जा रहा है कि ऑडिटोरियम में AC के काम न करने और भीड़ ज्यादा होने के कारण उमस हो गई थी, जिससे KK की तबीयत बिगड़ गई थी।