:फिरोजपुर में DRM ऑफिस की दीवार पर लिखे; SFJ सरगना पन्नू ने किया वायरल
पंजाब में फिर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं। इस बार फिरोजपुर में डिविजनल रेलवे मैनेजर यानी DRM ऑफिस की दीवार पर यह नारे लिखे गए हैं। प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने खुद इसको वायरल किया। हालांकि इसका पता चलते ही पुलिस ने तुरंत पेंट करवाकर इन नारों को मिटा दिया। इस हरकत के बाद पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं।
सुबह करीब 8.42 बजे SFJ सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया। जिसमें मीडिया वालों को जोड़कर यह वीडियो डाला। हालांकि, पन्नू ने इसे डिप्टी कमिश्नर के घर या ऑफिस के बाहर लिखा हुआ बताया। जब इसकी जांच की गई तो यह DRM ऑफिस के बाहर लिखा मिला। DC ऑफिस के बाहर भी पुलिस ने जांच की।
CCTV खंगाल रही पुलिस
खालिस्तान के नारे लिखे होने का पता चलते ही पुलिस ने तुरंत चारों तरफ नाकाबंदी कर दी। इसके अलावा DRM दफ्तर की तरफ आते-जाते रास्तों पर लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस के हाथ कोई बड़ा सबूत नहीं लगा है।
फरीदकोट में 2 बार हो चुकी वारदात
फरीदकोट जिले में 2 बार ऐसी वारदात हो चुकी है। पहले एक पार्क की दीवार पर यह नारे लिखे गए। उसके बाद सेशन जज के घर की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद लिख दिया गया। पुलिस ने पेंट कर इन्हें मिटा दिया, लेकिन नारे लिखने वालों को अभी तक नहीं पकड़ सकी है।