प्रधानमंत्री के नौ वर्ष के कार्यकाल को पूर्व सीएम ने बताया एतिहासिक, बोले- देश की तकदीर बदल रहे मोदी

रायपुर। राज्य ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किया है। उनका नौ वर्ष का कार्यकाल स्वर्णिम व एतिहासिक रहा है। छत्तीसगढ़ में जब-जब उनका आगमन हुआ है उन्होंने प्रदेशवासियों को सौगात दी है। एक बार फिर मोदी 7600 करोड़ की सौगात ला रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा सामूहिक नेतृत्व से अगला चुनाव लड़ेगी और शत-प्रतिशत बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह का। प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ आगमन से पहले डा. सिंह ने नईदुनिया से खास बातचीत की।

पेश है उनसे बातचीत से अंश

प्रश्न : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में पिछले नौ वर्ष के कार्यकाल को किस तरह देखते हैं ?\B

जवाब: भारतीय जनसंघ के समय से ही जिन मुद्दों को लेकर हम लोग संघर्ष करते रहे हैं, उनमें अनुच्छेद 370 को समाप्त करने काम, अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि में मंदिर के निर्माण का काम। ये ऐसे काम थे जिनको करना असंभव था। यह देश की भावना से जुड़ा हुआ विषय था। इनको क्रियान्वयन करने के लिए पिछले नौ वर्ष तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगे रहे। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के तहत पिछड़े वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देना, 80 करोड़ लोगों को राशन देने का काम, 225 करोड़ भारतीय को कोरेाना के समय में निश्शुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने का काम, 50 करोड़ लोगों आयुष्मान भारत में पांच लाख रुपये तक इलाज की व्यवस्था का काम आदि काम किए। आज भारत को दुनियां की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का काम मोदी सरकार ने किया।

प्रश्न: आप कैसे मानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की तकदीर बदलने के लिए काम किया ?

जवाब: गरीब से लेकर भारत की अर्थव्यवस्था में 45 करोड़ लोगों के खाते खोलने का काम, उन्हें डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर का काम मोदी सरकार ने किया। इससे आम लोगों की जिंदगी में परिवर्तन आया। देश की तस्वीर व तकदीर बदलने की प्रमुख योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को आशियाना देना, उनके लिए बिजली और शौचालय के निर्माण का काम किया। मोदी ने माइलस्टोन योजनाओं से लोगों के जीवन स्तर में बदलाव किया। 12 करोड़ लोगों के घर में शुद्ध पेयजल देने के लिए काम किया जा रहा है।

प्रश्न: आदिवासी बहुल राज्य छत्तीसगढ़ है। इस दृष्टिकोण से आप मोदी सरकार के कार्यकाल को आदिवासियों को हित में कितना काम अहम मानते हैं ?

जवाब: दंतेवाड़ा में उन्हाेंने आयुष्मान भारत योजना शुरू की। आज प्रदेश में 10 जिलों को आंकाक्षी जिले घोषित करके वहां के विकास का काम किया। छत्तीसगढ़ में 10 आंकाक्षी जिलों में कोरबा, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा और दो हाईबर्डन जिले कबीरधाम और रायगढ़ शामिल है। जहां फंड देकर विकास किया। निश्चित रूप से कनेक्टिविटी में बस्तर से लेकर सरगुजा तक काम किया। जगदलपुर-सरगुजा में मेडिकल और इंजीनियरिंग कालेज की देन भाजपा सरकार की है।

प्रश्न: दलितों और पिछड़ों के बीच किस तरह का काम करके मोदी सरकार ने पैठ बनाई है?

जवाब: मोदी सरकार ने सबसे बड़ा काम किया है वह पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया है। छत्तीसगढ़ के 12 समुदायों को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया गया है। ये फैसला केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। मात्रात्मक त्रुटि की वजह से ये समुदाय वंचित थे। आज पूरे आदिवासी इलाके में जो विकास कार्य हुए हैं वह मोदी की देन है

प्रश्न: मोदी के छत्तीसगढ़ के दौरे को लेकर प्रदेश को क्या संदेश मिलेगा और क्या सौगात मिलेगी ?

जवाब: प्रधानमंत्री प्रदेशवासियों को 7600 करोड़ की 10 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें रेलवे और सड़क परियोजनाएं शामिल हैं। सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और शुभारंभ के बाद वह यहां जनसभा को संबोधित करेंगे और जानकारी देंगे।

प्रश्न: चुनावी वर्ष में छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के बारे में आप लोगों ने ऊपर क्या फीडबैक दिया है ?

जवाब: पिछले साढ़े चार वर्ष में प्रदेश में विकास के सारे काम ठप हो गए हैं। सरकार कोई काम नहीं कर रही है और जिस प्रकार से यहां भ्रष्टाचार फैला हुआ है। ईडी ने 1300 पेज की चार्जशीट पेश की है। शराब और कोयला घोटाला में प्रमाण सहित बता रहे हैं कि भ्रष्टाचार हो रहा है। इससे बड़ी बात क्या हो सकती है।

प्रश्न : मोदी की इस सभा से कार्यकर्ताओं को क्या संदेश मिलने वाला है, इससे कितना फायदा होगा ?

जवाब: कार्यकर्ताओं व छत्तीसगढ़वासियों में जोश और उत्साह है। कार्यकर्ताओं में मोदी के भाषण से ऊर्जा का संचार होगा। इससे भाजपा के कार्यकर्ता फिर जुट जाएंगे। निश्चित रूप से इससे पार्टी को फायदा होगा।

प्रश्न : मोदी की सभा से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे और बैठक से क्या निष्कर्ष निकला ?

जवाब: विशुद्ध रूप से यह बैठक चुनाव की रणनीति को लेकर विचार किया गया। किन-किन मुद्दों को प्रदेश की सरकार को घेरना है इस पर बात हुई है। भाजपा शत-प्रतिशत पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। भाजपा सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button