सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हथियार रखने की मांग
नई दिल्ली. मशहूर पंजाबी सिंगर व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह ‘गौहर-ए-मस्किन’ ने लाइसेंसी हथियार रखने की मांग की है। मूसेवाला का अंतिम संस्कार मंगलवार को मानसा जिले में उनके पैतृक गांव में किया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए।
जत्थेदार ने कहा कि मूसेवाला एक सच्चे सिख भी थे क्योंकि ग्लैमर की दुनिया में होने के बावजूद उन्होंने हमेशा पगड़ी का समर्थन किया। ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्ञानी रणजीत सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात का डर है कि पंजाब में रक्तपात के दिन वापस लौट सकते हैं और, इसलिए, उन्होंने “सभी पंजाबियों से, न कि केवल सिखों से आत्मरक्षा के लिए हथियार रखने” की अपील की।
गौरतलब है कि 28 वर्षीय सिद्दू मूसेवाला की रविवार को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पंजाब सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई। मूसेवाला कांग्रेस नेता भी थे।
इससे पहले अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भी सोमवार को कहा था कि प्रत्येक सिख के पास “लाइसेंस प्राप्त आधुनिक हथियार” होना चाहिए क्योंकि “ऐसी परिस्थितियाँ विकसित हो रही हैं।” उनके इस बयान की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीखी आलोचना की थी। मान ने कहा कि सिख समुदाय के अस्थायी प्रमुख को इसके बजाय एक शांति और भाईचारे का संदेश देना चाहिए। जत्थेदार की टिप्पणी को “शरारती” करार देते हुए, पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने उन्हें पद से हटाने की मांग की थी।