विभिन्न राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामले, प्रीकॉशन डोज के साथ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग फिर जरूरी
कोविड-19 संक्रमण के मामले लागतार बढ़ रहे हैं. ओड़िशा के रायगढ़ जिला के दो छात्रावासों में रहने वाले 64 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 71 नये मामले सामने आये हैं. सिर्फ ओड़िसा ही नहीं दिल्ली, यूपी, मद्रास, मुंबई सेमत देश के विभिन्न राज्यों में कारोना के मामले लगाता बढ़ रहे हैं ऐसे में बहुत जरूरी है कि एक बार फिर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सख्ती से किया जाए. मेडिकल एक्सपर्ट के अनुसार वैक्सीन लगवाना कोरोना संक्रमण के गंभीर स्थिति में पहुंचने का सबसे सुरक्षित तरीका है.
जानें कोराना वायरस से बचने के लिए किन नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है…
- भीड़भाड़ वाली जगहों में जानें से बचें, जाना बहुत जरूरी हो तो मास्क जरूर लगाएं.
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अत्यंत जरूरी है.
- हाथों को नियमित अंतराल पर अच्छी तरह से साबुन से जरूर धोएं.
- बिना हाथ धोए अपने चेहरे को टच न करें.
- खांसते या छींकते वक्त अपने मुंह को रूमाल या टीशू पेपर से ढंकें.
- यदि घर के किसी सदस्य या आपमें लक्षण दिखे तो तुरंत खुद को या उस व्यक्ति को आइसोलेट कर दें, जरूरी डॉक्टरी परामर्श से दवाएं दें.
- स्कूली बच्चों के पैरेंट्स इन बातों का रखें ध्यान
- स्कूल जा रहे बच्चों के माता-पिता इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे ने मास्क पहनी हो.
- लंच, पानी की बॉटल किसी के साथ शेयर न करे.
- बच्चे के बैग में मास्क की एक और पीस और हैंड सैनिटाइजर जरूर हो.
- लंच करने से पहले बच्चा अच्छी तरह से साबुन से हाथ धोए.
ये लक्षण दिखें तो तुरंत कोरोना जांच कराएं
- लगातार खांसी आना- कोरोना के कारण लगातार खांसी हो सकती है यानी आपको एक घंटे या फिर उससे अधिक वक्त तक लगातार खांसी हो सकती है. दिन भर में ऐसी खांसी 2 से 3 बार हो सकती है.
- बुखार- कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शरीर का तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है जिस कारण व्यक्ति का शरीर गर्म हो सकता है और उसे ठंड महसूस हो सकती है.
- गंध और स्वाद का पता नहीं चलना- एक्सपर्ट के अनुसार बुखार और खांसी के अलावा यह भी वायरस संक्रमण का वह संभावित महत्वपूर्ण लक्षण है गंध या स्वाद का पता न चलना.
टीकाकरण है बहुत जरूरी
आईआईटी के शोधकर्ताओं ने माना है कि टीकाकरण का प्रभाव – पहली, दूसरी या बूस्टर खुराक संक्रमण की संभावना, संक्रमण की डिग्री और चौथी लहर से संबंधित विभिन्न मुद्दों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.