Chanakya Investment Tips: कमाई कम है, फिर भी कैसे बने धनी… आचार्य चाणक्य ने दिए थे टिप्स, आप भी आजमाएं

आज कमाई को निवेश करने की बड़ी-बड़ी बातें होती हैं, लेकिन आचार्य चाणक्य ने बहुत पहले यह ज्ञान दे दिया था। उन्होंने चाणक्य नीति में कहा था कि ईमानदारी से भले ही कम कमाई करें, इस पैसे को तिजोरी में रखने के बजाए सही जगह निवेश करेंगे, तो व्यक्ति को धनी बनने से कोई नहीं रोक पाएगा।

HIGHLIGHTS

  1. पैसा हमेशा ईमानदार से कमाना चाहिए
  2. बेईमानी का पैसा ज्यादा नहीं टिकता है
  3. तिजोरी में न रखें धन, सही निवेश करें

धर्म डेस्क, इंदौर (Chanakya Niti 2024)। आज हर कोई धनी बनना चाहता है। इस भागदौड़ में लोग अपनी कमाई, खर्च और सही निवेश को भूल जाते हैं। आचार्य चाणक्य ने अपने उपदेशों में बहुत पहले इस विषय पर लोगों को राह दिखाई थी।

चाणक्य नीति में लिखी ये बातें आज भी प्रासंगिक हैं। यदि कोई कम कमाई करने के बाद भी धनी बनना चाहते है तो आचार्य चाणक्य के बताए टिप्स के अनुसार काम करना चाहिए।

naidunia_image

पैसे कमाने से ज्यादा जरूरी है, सही निदेश

  • आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में लिखा है कि पैसा कमाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है सही जगह खर्च करना। धन या पैसे को खर्च करने से उनका आशय था सही निवेश।
  • निवेश करेंगे तो ही रिटर्न मिलेगा। यही कारण है कि चाणक्य सही निवेश पर जोर देते थे। सही निवेश करने पर कम आय वाला व्यक्ति भी जीवन में अच्छी कमाई कर धनी बन सकता है।
  • चाणक्य ने कहा था कि सबसे पहले तो सही तरीकों से पैसा कमाएं। बेईमानी से कमाया गया पैसा ज्यादा दिन नहीं टिकता है। ईमानदारी की कमाई पीढ़ी-दर-पीढ़ी फल देती है।
  • इसके बाद अपनी कमाई को तिजोरी में बंद करके न रखें। ऐसा करने से पैसा बढ़ेगा नहीं, खर्च जरूर हो सकता है। इसके बजाए बुद्धि पूर्ण तरीके से सही जगह निवेश करें और रिटर्न हासिल करें।

naidunia_image

लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय

चाणक्य ने लक्ष्मी की जी कृपा पाने के कुछ धार्मिक उपाय भी बताए हैं। अपने काम में ईमानदारी को सबसे ऊपर रखने के साथ ही उन्होंने आम जीवन में आचरण की शुद्धि को भी महत्व दिया है।

उन्होंने कहा है कि जो लोग कर्म को पूजा समझते हैं और हर काम में अपना 100 फीसदी प्रयास करते हैं, उन्हें सफलता अवश्य मिलता है और लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है।

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जीवन में सफलता हासिल करना चाहते हैं और अमीर बनना चाहते हैं तो आपको ब्रह्म मुहूर्त में उठना चाहिए। जो भी व्यक्ति सुबह जल्दी सोकर उठता है उसे जीवन में सफलता और तरक्की जरूर मिलती है।

जिन लोगों में पैसा बचाने की आदत होती है, वो ही अमीर बनते हैं। पैसे को जुए और सट्टे में इस्तेमाल करने वालों को कंगाल होने में देर नहीं लगती। अपने कार्यस्थल (ऑफिस या खुद का काम) को पूजा स्थल मानें।

जीवन में लक्ष्मी आने के बाद घमंड न करें, क्योंकि जो दे सकता है, वो छिन भी सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button