Masik Krishna Janmashtami के दिन करें इस चालीसा का पाठ, बरसेगी मुरलीधर की कृपा
सनातन शास्त्रों के अनुसार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हुआ था। इसी वजह से प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी (Masik Krishna Janmashtami 2024) का पर्व मनाया जाता है। इस दिन श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना के दौरान कृष्ण चालीसा का पाठ करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
HIGHLIGHTS
- हर महीने मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है।
- मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 22 नवंबर को है ।
- इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की उपासना करने का विधान है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। भगवान श्रीकृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना करने के लिए हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि इस तिथि पर मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह में मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 22 नवंबर (Masik Krishna Janmashtami 2024 Date) को है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की विधिपूर्वक उपासना करने से जातक का जीवन खुशहाल होता है। अगर आप श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो पूजा के दौरान सच्चे मन से कृष्ण चालीसा का पाठ करें। इससे जातक सभी कामों में सफलता प्राप्त होगी।
मासिक जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त (Masik Krishna Janmashtami Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 22 नवंबर को संध्याकाल 06 बजकर 07 मिनट पर होगी। वहीं, अष्टमी तिथि का समापन 23 नवंबर को संध्याकाल 07 बजकर 56 मिनट पर होगा। इस बार 22 नवंबर के दिन मासिक जन्माष्टमी मनाई जाएगी।