Nag Panchami 2024: खास बन जाएगा आपका त्योहार, संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को भेजें नाग पंचमी की शुभकामनाएं
इस साल 09 अगस्त को देश भर में नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाने वाला है। नाग पंचमी के शुभ अवसर पर कई लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनों को बधाई देते हैं। अगर आप भी मैसेज के माध्यम से अपनों को नाग पंचमी की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ शानदार मैसेज लेकर आए हैं।
HIGHLIGHTS
- नाग पंचमी का त्योहार बेहद खास माना जाता है।
- शिव भक्त इस दिन नाग देवता की पूजा करते हैं।
- ऐसा करने से भगवान महादेव भी प्रसन्न होते हैं।
धर्म डेस्क, इंदौर। Nag Panchami 2024 Wishes: हिंदू धर्म में हर व्रत-त्योहार का अपना अलग महत्व माना जाता है। अगस्त का पूरा महीना व्रत-त्योहारों से भरा है। ऐसे में इस महीने हरियाली तीज, नागपंचमी, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी जैसे त्योहार मनाए जाने वाले हैं।
त्योहार आते हैं, तो पूरा परिवार भी इकट्ठा होता है और हर तरफ उत्साह का माहौल रहता है। लेकिन कई बार हमारे करीबी, प्रियजन हमसे दूर होते हैं, तो हम उस त्योहार का मजा उनके साथ नहीं ले पाते हैं। इस बार नागपंचमी पर्व 9 अगस्त, शुक्रवार को मनाया जाने वाला है। इस दिन आप इन खूबसूरत संदेशों के साथ अपने दोस्तों और प्रियजनों शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
1. इस नाग पंचमी पर
ईश्वर का शुभ आशीर्वाद
सदैव आप पर बना रहे!
शुभ नाग पंचमी!
नाग पंचमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!!
2. सावन के महीने में नाग पंचमी का त्यौहार हैं
भगवान शिव के गले में सांपों का हार हैं
जो पिलाए दूध सच्चे दिल से सांपों को
उसका बेड़ा पार हैं !
नाग पंचमी की बधाई !
3. शिव बाबा के प्यारे हैं नाग-देवता
करते हम सबकी पूरी मनोकामना
होंगे सब काम पूरे आप सबके
अगर रहे आप सबकी शुद्ध भावना !
नाग पंचमी की शुभकामनाएं !
4. नाग महादेव का है आभूषण,
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन,
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई,
उन नाग देवता को है मेरा वंदन।
इस शुभ दिन पर भगवान शिव हम सभी पर अपनी दिव्य कृपा बरसाए।
वह हमें सुरक्षित, स्वस्थ रखें और हमें बुराई से दूर रहने की शक्ति दें।
Happy Nag Panchami
5. शिव शंकर के गले में विराजे
ऐसी है नाग देवता की माया
खुशियों से भर जाता जीवन उनका
जिसने नाग देवता को मन से चाहा !
हैप्पी नाग पंचमी 2024 !
6. नाग देवता करे आपकी रक्षा,
पिलाएं दूध उन्हें मीठा-मीठा,
हो आपके घर में धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात।
Happy Nag Panchami 2024
7. हर-हर हो महादेव शिव का,
हर पल नाम तुम्हारा जपे,
नाग-पंचमी का आया त्योहार,
शिव को करते हम नमन बारंबार,
शिव बाबा करें बेड़ा पार
हैप्पी नाग पंचमी
8. भगवान शिव की माया अलग है,
गले में उनके सांपों का हार है,
मेरी तरफ से आपको,
मुबारक नाग पंचमी का त्योहार है।
नाग पंचमी की शुभकामनाएं !
9. सावन का महीना आया है
हो रही खुशियों की बौछार
आपके लिए शुभ हो
नाग पंचमी का त्यौहार !
नाग पंचमी की बधाई !
10. गले में शिव शम्भू के विराजे नाग
अपने फन पर रखे हैं पृथ्वी को
ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग
इनके चरणों में हमारा कोटी-कोटी प्रणाम !
हैप्पी नागपंचमी 2024 !
नाग पंचमी की बधाई !
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’