कौन है वो दुनिया का इकलौता बॉलर… जिसने बल्ले से तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड, निशाने पर हैं जैक कैलिस
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान टिम साउदी ने भारत के खिलाफा 65 रन की पारी खेलकर एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। साउदी ने अपनी 65 रन की पारी के दौरान 5 चौके और 4 छक्के लगाए। इन चार सिक्स की मदद से साउदी ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। साउदी टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक सिक्स लगाने के मामले में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
HIGHLIGHTS
- टिम साउदी ने खेली 65 रन की पारी
- अर्धशतकीय पारी के दौरान जड़े चार सिक्स
- वीरेंद्र सहवाग का तोड़ा रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने मजबूत पकड़ बना ली है। कीवी ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 402 रन बनाए। रचिन रवींद्र ने शतकीय पारी खेली तो पूर्व कप्तान टिम साउदी ने अर्धशतक जड़ा। टिम साउदी ने 65 रन की पारी खेलते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अपनी इस 65 रन की पारी के दौरान टिम साउदी ने पांच चौके और 4 छक्के जड़े। इन चार छक्कों की मदद से साउदी सहवाग को पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक सिक्स लगाने के मामले में सातवें स्थान पर थे। भारत के खिलाफ 4 छक्के जड़कर उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया। सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 91वें सिक्स उड़ाए थे। टिम साउदी अब सहवाग से आगे निकल गए हैं। टिम साउदी इन चार सिक्स की मदद से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। साउदी के नाम अब 93 सिक्स हो गए हैं।