WC 2023: पाकिस्तान के जले पर नमक, सचिन तेंडुलकर ने PAK के खिलाफ AFG की शानदार जीत का श्रेय इस भारतीय को दिया
HIGHLIGHTS
- क्रिकेट की दुनिया में अफगानिस्तान का डंका
- पाकिस्तान को दी 8 विकेट से मात
- महान क्रिकेटरों ने की टीम का तारीफ
एजेंसी, मुंबई। क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर तहलका मचा दिया है। पाकिस्तान की इस हार की सब दूर चर्चा है। पूर्व क्रिकेटर तरह-तरह की रिएक्शन दे रहे हैं। कोई अफगानिस्तान को एशिया में क्रिकेट का नया सुपरपॉवर करार दे रहा है, तो कोई पाकिस्तान के पतन पर टिप्पणी कर रहा है। इस बीच, क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंडुलकर ने भी अफगानिस्तान के क्रिकेट की तारीफ की है।
सचिन तेंडुलकर ने बीती रात अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद अपने एक्स हेंडल पर लिखा, क्रिकेट जगत इस विश्व कप में अफगानिस्तान के शानदार प्रदर्शन को ध्यान से देख रहा है। इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड को मात देने के बाद अब पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी जीत दर्ज की है।
अफगानिस्तान की जीत के लिए सचिन ने दिया जडेजा को श्रेय
वहीं, सचिन ने अफगानिस्तान के शानदार प्रदर्शन के लिए अजय जडेजा को भी श्रेय दिया। जडेजा इस विश्व कप में बतौर कोच अफगानिस्तान टीम से जुड़े हैं।
बता दें, अजय जडेजा की गिनती उनके दौर में भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में होती थी। खासतौर पर रनिंग बिटविन द विकेट में उनका कोई जवाब नहीं था। सचिन और जडेजा ने काफी समय साथ क्रिकेट खेला है।
अफगानिस्तान ने ऐसे रचा इतिहास
चेन्नई में खेले गए विश्व कप क्रिकेट के 22वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दे दी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और हर समय मैच को अपनी पकड़ में रखा। अफगानिस्तान ने मात्र 2 विकेट खोकर 6 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।
इस जीत के साथ अफगानिस्तान अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है। उसके 5 मैचों में 2 जीत से 4 अंक है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के भी चार अंक हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच ही खेले हैं, जबकि पाकिस्तान 5 मैच खेल चुकी है।
अंक तालिका में पांच जीत के साथ टीम इंडिया शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है, जिसने 5 में से 4 मैच जीते हैं।