IPL 2024 RR Vs GT: क्या राजस्थान का विजयरथ रोक पाएगी गुजरात, देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग इलेवन व ड्रीम11"/>

IPL 2024 RR Vs GT: क्या राजस्थान का विजयरथ रोक पाएगी गुजरात, देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग इलेवन व ड्रीम11

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस 10 अप्रैल (बुधवार) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमना-सामना करेंगे। राजस्थान अब तक 4 मैचों अजेय रहकर अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं, गुजरात पांच में से तीन मैच हार चुकी है और 7वें नंबर पर है। यशस्वी जायसवाल के ऊपर GT के खिलाफ अच्छी पारी खेलने का दबाव होगा। युवा बल्लेबाज का बल्ला अब तक खामोश रहा है। वह चार मैचों में 39 रन ही बना पाए हैं। उनके ओपनिंग जोड़ीदार जोस बटलर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शतक जड़कर फॉर्म हासिल कर ली है।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 4 मैचों में 178 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बैट से अर्धशतक निकले हैं। टीम के लिए सुपरस्टार इस बार रियान पराग है। गुवाहाटी के बल्लेबाज ने दो अर्धशतकों के साथ 185 रन बना लिए हैं। वह ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं। शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल को मध्यक्रम में अच्छी पारी खेलनी होगी। राजस्थान के पास ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर जैसे तेज गेंदबाज है। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है। आर अश्विन की फॉर्म टीम के लिए चिंता का कारण है। उन्हें अब तक 1 विकेट ही मिला है।

जीत की लय पकड़ना चाहेगी गुजरात

गुजरात टाइटंस हार की हैट्रिक नहीं लगाना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच आसान नहीं होगा। कप्तान शुभमन गिल ने पांच मैचों में 183 रन बनाए हैं। साई सुदर्शन अर्धशतक नहीं बना सके हैं। शुभमन और सुदर्शन के अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभाव छोड़ नहीं पाया है। डेविड मिलर ने एक मैच में बेहतर प्रदर्शन किया था, लेकिन बाकी मैचों में उनका बैट नहीं चला। गेंदबाजी में उमेश यादव और मोहित शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस हेड टू हेड रिकॉर्ड (IPL 2024 RR Vs GT Head To Head)

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच 5 आईपीएल मैच खेले गए हैं। जिसमें जीटी का पलड़ा भारी रहा है। टीम ने 4 मुकाबलों में बाजी मारी है। राजस्थान ने 1 मैच जीता है। गुजरात के खिलाफ रॉयल्स का उच्चतम स्कोर 188 है। जबकि आरआर के खिलाफ गुजरात का उच्चतम स्कोर 192 है। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले सभी तीन मैच जीते थे। पिछले सीजन में राजस्थान ने जीटी के खिलाफ जीत हासिल की थी।

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस पिच रिपोर्ट (IPL 2024 RR Vs GT Pitch Report)

सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस सीजन के तीन आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। दो मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जबकि एक चेज करने वाली टीम जीती है। यहां 6 पारियों में 170 से ज्यादा का स्कोर बना है। इस पिच में बल्लेबाजों को खूब मदद मिली है। गुजरात और राजस्थान के बीच मैच में खूब चौके-छक्के देखने को मिल सकते हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 200 तक स्कोर बनाने की कोशिश करेगी।

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मौसम अपडेट (IPL 2024 RR Vs GT Weather Update)

मैच शुरू होने के समय जयपुर में तापमान 35 डिग्री के आसपास रहेगा। मैच के अंत तक यह 30 डिग्री तक हो जाएगा। बारिश की संभावना नहीं है। आर्द्रता 14% से ज्यादा नहीं होगी।

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11 (IPL 2024 RR Vs GT Probable Playing 11)

राजस्थान रॉयल्स

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, अवेश खान, युजवेंद्र चहल।

गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, बीआर शरत, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, राहुत तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद।

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम11 प्रीडिक्शन (IPL 2024 RR Vs GT Dream11 Prediction)

विकेटकीपर- जोस बटलर (कप्तान), संजू सैमसन

बल्लेबाज- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केन विलियमसन

ऑलराउंडर- रियान पराग (उपकप्तान), रविचंद्रन अश्विन

गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, राशिद खान, नांद्रे बर्गर

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम11- 2

विकेटकीपर- जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन

बल्लेबाज- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन (उपकप्तान)

ऑलराउंडर- रियान पराग (कप्तान), राहुल तेवतिया

गेंदबाज- मोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट

राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस ड्रीम11- 3

विकेटकीपर- जोस बटलर, संजू सैमसन

बल्लेबाज- केन विलियमसन (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन

ऑलराउंडर- रियान पराग

गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट(उपकप्तान), मोहित शर्मा, राशिद खान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button