दसवीं के लिए निम्रत कौर ने ये देसी स्ट्रीट फूड खाकर बढ़ाया 15 किलो वजन
मुंबई. अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म दसवीं 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म में यामी गौतम और निम्रत कौर भी हैं। फिल्म में अभिषेक बच्चन एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो बड़ी उम्र में दसवीं पास करने की कोशिश करता है। मूवी में निम्रत बिमला देवी का रोल निभा रही हैं। वह गांव की महिला बनी हैं। इस रोल के लिए उन्हें वजन भी बढ़ाना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने शूट शुरू होने के 3 महीने पहले वजन बढ़ाना शुरू किया था। उन्होंने ट्रेनर की मदद से वजन बढ़ाया। साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ है कि वह क्या खाती थीं।
शूटिंग से पहले बढ़ाना शुरू किया था वजन
अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं सुर्खियों में है। इसकी कास्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फिल्म के लिए लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ा रही है। इस बीच खबर है कि निम्रत कौर ने बिमला देवी के रोल के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया है। निम्रत ने शूट के पहले वजन बढ़ाना शुरू किया था। कोरोना के चलते शूटिंग रुक गई तो उन्हें बढ़े वजन के साथ ही रहना पड़ा। यह भी ध्यान रखना पड़ा कि वजन कम न हो। शूटिंग पूरी होने के बाद धीरे-धीरे उन्होंने अपना वजन घटाया।
जानिए क्या खाती थीं निम्रत कौर
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस्ट्री सोर्स ने खुलासा किया है कि निम्रत वजन बढ़ाते वक्त क्या खाती थीं। सोर्स ने बताया कि निम्रत ज्यादातर समोसा खाती थीं। इससे उनके चेहरे की चर्बी भी बढ़ी। यह उनके कैरेक्टर की डिमांड थी। रिपोर्ट के मुताबिक, निम्रत के लिए यह काफी डरावना अनुभव था। हालांकि अब वह वजन घटा चुकी हैं। फिल्म में यामी गौतम पुलिस अफसर के लुक में दिखाई दी हैं। उनके किरदार का नाम ज्योति देसवाल है। उनका इंट्रोडक्शन सख्त छोरी के रूप में दिया गय है।