Jeevan Praman Patra: अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, यहां पढ़ें पूरा तरीका
Jeevan Praman Patra: केंद्र सरकार ने पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। अब डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के माध्यम से बिना बैंक जाए इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
HIGHLIGHTS
- जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया आसान।
- हर साल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है।
- मोबाइल से लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Jeevan Praman Patra: केंद्र सरकार ने पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। यह स्कीम 10 नवंबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की थी। इसमें रिटायर कर्मचारियों को हर वर्ष जीवन प्रमाण पत्र जमा करना पड़ता है, ताकि उन्हें हर महीने पेंशन मिलती रहे। अब इस प्रोसेस को सरल बनाने के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा शुरू की है।
ईपीएफओ ने बताई पूरी प्रक्रिया
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जम करने की प्रक्रिया को बताया है। इसके अनुसार, आपके पास एक फ्रंट कैमरा वाला स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। साथ ही आधार नंबर रजिस्टर होना जरूरी है।
लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा करने का तरीका
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से जीवन प्रमाण फेस एप डाउनलोड करें।
- एप को खोलकर अपने फेस को स्कैन करें और मांगी गई जानकारी भरें।
- अपनी फ्रंट कैमरा से एक फोटो क्लिक कर सारी जानकारी को सबमिट करें।
- इस प्रक्रिया के बाद आपका लाइफ सर्टिफिकेट बिना बैंक जाए जमा हो जाएगा।
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का इस्तेमाल बढ़ा
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में करीब 78 लाख पेंशनर्स हैं। इनमें 6.6 लाख से अधिक लोगों ने वित्त वर्ष 2023-24 में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा किया। 2022-23 में 2.1 लाख लोगों ने डिजिटल तरीके का इस्तेमाल किया था, जो अब साल दर साल बढ़ रहा है।