ITR Filing 2024: आयकर रिटर्न दाखिल करने की ये है अंतिम तारीख, यहां जानें पूरी प्रोसेस और जरूरी डॉक्यूमेंट"/> ITR Filing 2024: आयकर रिटर्न दाखिल करने की ये है अंतिम तारीख, यहां जानें पूरी प्रोसेस और जरूरी डॉक्यूमेंट"/>

ITR Filing 2024: आयकर रिटर्न दाखिल करने की ये है अंतिम तारीख, यहां जानें पूरी प्रोसेस और जरूरी डॉक्यूमेंट

ITR Filing के दौरान लोग कई बार ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं, जो बाद में परेशानी का कारण बन सकती है।

HIGHLIGHTS

  1. आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 है।
  2. नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत 01 अप्रैल 2024 को हो चुकी है।
  3. ऐसे में आपके पास ITR जमा करने के लिए सिर्फ 2 माह का ही समय बचा है।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल (ITR Filing) करने की प्रोसेस शुरू हो चुकी है। ITR Filing के दौरान लोग कई बार ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं, जो बाद में परेशानी का कारण बन सकती है। यदि आप भी इन दिनों ITR Filing को लेकर उलझन में है तो हम यहां आपको ऐसी काम की बातें बता रहे हैं, जो आपका टेंशन कम कर सकती है। यहां आप ITR Filing की अंतिम तारीख, जरूरी दस्तावेज, इसकी पूरी प्रोसेस के बारे में जान सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी दे रहे इनकम टैक्स एक्सपर्ट अभिषेक मलतारे।

ITR Filing की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024

वित्तीय वर्ष 2023-24 और आकलन वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 है। गौरतलब है कि नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत 01 अप्रैल 2024 को हो चुकी है। ऐसे में आपके पास ITR जमा करने के लिए सिर्फ 2 माह का ही समय बचा है। यदि आप नौकरीपेशा है तो ITR जमा करने के लिए फॉर्म-16 को अपनी नियोक्ता कंपनी से प्राप्त करना होगा।

naidunia_image

ऑनलाइन ऐसे दाखिल करें ITR

    • सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाना होगा।
    • पैन और पासवर्ड के जरिए वेबसाइट पर लॉग इन करें।
    • होम पेज से ‘फाइल इनकम टैक्स रिटर्न’ का ऑप्शन चुनें।
    • अगले चरण में असेसमेंट ईयर चुनें।
    • यदि आपको वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ITR फाइल करना है तो असेसमेंट ईयर 2024-25 चुनना होगा।
    • इसके बाद दिए गए विकल्पों में से खुद को एक व्यक्ति, HUF और अन्य के रूप में पहचानें।
    • ITR के 7 प्रकार के फॉर्म में से ITR का प्रकार चुनें। फॉर्म 1 से 4 व्यक्तियों और HUF के लिए हैं।
    • आयकर और कटौती छूट से संबंधित जानकारी का विवरण भरें।

ITR जमा करते समय जरूरी डॉक्यूमेंट

    • पैन कार्ड
    • आधार कार्ड
    • बैंक स्टेटमेंट
    • फॉर्म 16
    • दान पर्ची
    • निवेश
    • बीमा पॉलिसी भुगतान रसीद
    • गृह ऋण भुगतान प्रमाणपत्र या रसीद
      •  
    • ब्याज प्रमाणपत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button