एक दिन में ही दोगुना हुआ इसका प्रीमियम, 80 दिन बाद मार्केट में आया नया IPO

नई दिल्ली. 80 दिन के अंतराल के बाद मार्केट में नया आईपीओ आ गया है। यह सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS) का आईपीओ है। सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी का आईपीओ शुक्रवार 12 अगस्त 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है। सिरमा एसजीएस का आईपीओ 18 अगस्त 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा। यह पब्लिक इश्यू 840 करोड़ रुपये का है, जिसमें फ्रेश इश्यू के जरिए 766 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। सिरमा एसजीएस के आईपीओ का प्राइस बैंड 209 से 220 रुपये है।

24 घंटे में ही ग्रे मार्केट में दोगुना हुआ प्रीमियम
चेन्नई की इंजीनियरिंग एंड डिजाइन कंपनी सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के शेयर ग्रे मार्केट में भी सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध हैं। बाजार पर नजर रखने वाले लोगों का कहना है कि सिरमा एसजीएस के शेयर शुक्रवार को ग्रे मार्केट में प्रति शेयर 20 रुपये के प्रीमियम पर मिल रहे हैं। सिरमा एसजीएस के शेयर गुरुवार को ग्रे मार्केट में 10 रुपये के प्रीमियम पर थे। यानी, पिछले 24 घंटे में ही ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों का प्रीमियम दोगुना हो गया है।

18 अगस्त तक ओपन रहेगा सब्सक्रिप्शन, एक लॉट में 68 शेयर
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी के आईपीओ का प्राइस बैंड 209 से 220 रुपये है। अगर कंपनी के शेयर अपर प्राइस बैंड पर इश्यू होते हैं तो मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से 240 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। सिरमा एसजीएस का आईपीओ 18 अगस्त 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा। सिरमा एसजीएस के आईपीओ की एक लॉट में 68 शेयर होंगे। वित्त वर्ष 2022 में सिरमा एसजीएस का रेवेन्यू 43 पर्सेंट बढ़कर 1267 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंपनी का प्रॉफिट 17 पर्सेंट बढ़कर 76.46 करोड़ रुपये रहा। यह कंपनी संदीप टंडन और जसबीर सिंह गुजराल प्रमोटेड है। रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 61.47 पर्सेंट है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button