Texas Car Crash: अमेरिका में पांच गाड़ियों की भीषण टक्कर, कार में लगी आग, चार भारतीय जिंदा जले

Texas Car Crash: टेक्सास में कार दुर्घटना में चार भारतीय जिंदा जल गए। मृतकों में हैदराबाद के आर्यन रघुनाथ, उमर फारूक शेख, लोकेश पलाचरला और तमिलनाडु की दर्शिनी वासुदेव शामिल हैं। शवों की पहचान के लिए डीएनए फिंगरप्रिंटिंग की जाएगी और सैंपल का पेरेंट्स के डीएनए से मिलान किया जाएगा।

HighLights

  1. एप के माध्यम से मृतकों की पहचान हुई।
  2. शवों की पहचान के लिए डीएनए किया जाएगा।
  3. टक्कर इतनी भीषण थी कि चार लोग जल गए।

ह्यूस्टन, प्रेट्र। Texas Car Crash: अमेरिका के टेक्सास में एक भीषण कार एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार में आग लग गई, जिसमें चार भारतीय सवार थे। चारों लोग जिंदा जल गए। मृतकों में एक महिला भी है।

दरअसल, टेक्सास में पांच कारों की आपस में टक्कर हो गई। मरने वाले सभी कारपूलिंग एप के जरिए संपर्क में आए थे। सभी अर्कांसस के बेंटनविले जा रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान आर्यन रघुनाथ, उमर फारूख शेख, लोकेश पलाचरला और दर्शिनी वासुदेव के रूप में हुई है। आर्यन और उसका दोस्त उमर डलास से लौट रहे थे। लोकेश अपनी वाइफ से मिलने के लिए बेंटनविले जा रहे थे। वहीं, दर्शिनी अपने अंकल से मिलने जा रही थीं। कार लोकेश चला रहा था।

ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर

कोलिन काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, यह घटना बीते शुक्रवार को डलास के पास व्हाइट स्ट्रीट के सामने यूएस 75 पर हुई। दुर्घटना में पांच वाहन थे। इसमें कई घायल भी हुए हैं। तेज स्पीड से आ रहा ट्रक पीछे से एसयूवी से जा टकराया कि आग लग गई। ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्य दूत डीसी मंजूनाथ ने कहा कि संबंधित परिवारों से संपर्क किया जा रहा है।

पिता ने विदेश मंत्रालय से लगाई गुहार

दर्शिनी वासुदेवन के पिता ने तीन दिन पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर को ट्विटर पर पोस्ट में टैग किया था। उन्होंने अपनी बेटी का पता लगाने में मदद मांगी थी। उन्होंने कहा, मेरी बेटी ने तीन अन्य लोगों के साथ कार पूल में थी। 3 से 4 बजे तक मैसेज का जवाब दे रही थी। इसके बाद जवाब देना बंद कर दिया है। उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है।

naidunia_image

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button