बाबर आजम की होगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम से छुट्टी! 600 से ज्यादा दिन होने के बावजूद नहीं लगा पाएं अर्धशतक

Babar Azam: बाबर आजम खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में छठवें पायदान से नौवे स्थान पर खिसक गए। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला नहीं चला है।

HighLights

  1. सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ने 10 विकेट से गंवाया था।
  2. दूसरे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान पर हार का खतरा मंडराया।
  3. दोनों मैचों की चार पारियों में बाबर आजम ने निराश किया।

खेल डेस्क, इंदौर। Babar Azam: बाबर आजम का खराब फॉर्म जारी है। सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन किया। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में चौथे दिन पाकिस्तान की दूसरी पारी में बाबर 11 रन पर आउट हो गए।

नाहिद राणा ने किया आउट

नाहिद राणा ने बाबर आजम को शादनाम इस्लाम के हाथों कैच आउट कराया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज की चार पारियों में 64 रन बना सके हैं।

बाबर आजम का फ्लॉप शो

बता दें बाबर आजम ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी अर्धशतक लगाए 616 दिन हो चुके हैं। मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पीरियड में आजम ने एक भी पचास से अधिक का स्कोर नहीं बनाया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 0 और 22 रन का योगदान दिया था।

टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे पाकिस्तान

पाकिस्तान पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से हार गया और सीरीज में 0-1 से पीछे है। दूसरे और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में बाबर आजम अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे, लेकिन शाकिब अल हसन ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया। स्टार बल्लेबाज 31 रन बनाकर आउट हो गए।

बाबर आजम के क्रिकेट करियर पर एक नजर

फॉर्मेट मैच इनिंग रन हाई स्कोर स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौके छक्के
टेस्ट 53 96 3920 196 54.77 9 26 456 23
वनडे 117 114 5729 158 88.75 19 32 520 60
T20I 123 116 4145 122 129.08 3 36 440 72
फस्ट क्लॉस 90 151 5972 266 55.62 12 38 730 35
लिस्ट ए 181 177 8645 158 86.77 29 50 811 74
T20s 304 293 10942 122 129.30 11 90 1153 206

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button